Today Breaking News And Live Updates 18 jan. 2026: आज काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी, बंगाल को भी देंगे बड़ी सौगात
Today Breaking News And Live Updates 18 jan. 2026: आज काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी, बंगाल को भी देंगे बड़ी सौगात
Today Breaking News And Live Updates 18 jan. 2026/Image Credit: IBC24.in
Today Breaking News And Live Updates 18 jan. 2026: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय असम दौरे पर है। पीएम मोदी ने शनिवार को देश की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं पीएम मोदी आज असम कालीबोर के लिए रवाना होंगे। यहां पीएम 6 हजार 957 करोड़ रुपए की लागत से बने काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे। आधारशिला रखने के बाद पीएम मोदी दो अमृत भारत एक्प्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
बंगाल को सौगात देंगे पीएम
सभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी असम से पश्चिम बंगाल लौटेंगे और सिंगूर के बालागढ़ में एक्सटेंडेड पोर्ट गेट सिस्टम का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी रेलवे कनेक्टिविटी सहित ₹830 करोड़ के डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट्स का भी उद्घाटन करेंगे और दोपहर 3:45 बजे एक रोड शो में शामिल होंगे।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
अपने असम दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि, ”कांग्रेस ने कभी असम को अपना नहीं माना। आजादी के बाद असम के सामने कई चुनौतियां थीं। कांग्रेस ने समस्या का समाधान नहीं निकाला। जब जरूरत अपने लोगों के जख्म भरने,उनकी सेवा करने की थी तब कांग्रेस ने घुसपैठियों की सेवा की।”
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ”कांग्रेस के कट्टर वोटर घुसपैठिये है। ये लोग जमीन पर कब्जा करते रहे, कांग्रेस उनकी मदद करती रही। हिमंता सरकार आज लाखों बीघा जमीन को घुसपैठियों से मुक्त करा रही है। एक समय यहां आए दिन रक्तपात होते थे, आज संस्कृति के रंग सज रहे हैं। पहले जहां, कर्फ्यू का सन्नाटा होता था। आज संगीत गूंज रहा है।”
‘बागुरुम्बा दोहोउ 2026’ में शामिल हुए थे पीए
पीएम मोदी शनिवार को गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में आयोजित ‘बागुरुम्बा दोहोउ 2026’ में शामिल हुए थे।यह बोडो समुदाय का पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम है। इससे पहले एयरपोर्ट से स्टेडियम तक पीएम ने रोड शो निकाला।

Facebook


