Home » Breaking News » today-live-breaking-news-and-updates-10th-january-2026
बिलासपुर-
महादेव ऑनलाइन सट्टा केस में HC का अहम आदेश
आपराधिक केस लंबित रहने पर विभागीय जांच नहीं चलेगी: HC
ASI चंद्रभूषण वर्मा के खिलाफ चल रही विभागीय जांच पर रोक
HC की सिंगल बेंच का फैसला
ED-EOW के ऑनलाइन सट्टा केस में आरोपी है ASI वर्मा
बिलासपुर-
महादेव ऑनलाइन सट्टा केस में HC का अहम आदेश
आपराधिक केस लंबित रहने पर विभागीय जांच नहीं चलेगी: HC
ASI चंद्रभूषण वर्मा के खिलाफ चल रही विभागीय जांच पर रोक
HC की सिंगल बेंच का फैसला
ED-EOW के ऑनलाइन सट्टा केस में आरोपी है ASI वर्मा
मुख्यमन्त्री डॉ मोहन यादव के निर्देश.....
* हमारी जबावदारी है कि हम साफ़ जल घर-घर तक पहुँचायें....
* तकनीक का उपयोग करते हेतू जबावदारी का निर्वहन करेंगें....
* पेयजल की गुणवत्ता की नियमित जांच हो....
* दूषित होने पर वैकल्पिक व्यवस्था की जाये...
* किसी भी स्थित में दूषित पेयजल सप्लाई न हो....
* जल सुनवाई का गंभीरता से आयोजन हो....
* बडी चुनौती है,लेकिन गंभीरता से सामना करेंगे और देश में एक आदर्श प्रस्तुत करेंगें....
* अभियान के क्रियान्वयन मे लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुध्द होगी कड़ी कारवाई...
सूरत से राजू ईरानी को लेकर भोपाल पुलिस रवाना..
राजू ईरानी से भोपाल में होगी पूछताछ..
भोपाल निशांतपुरा थाने की पुलिस सूरत से लेकर भोपाल के लिए रवाना...
नरसिंहपुर-
नरसिंहपुर का युवक झारखंड से लापता
झारखंड में काम करने गया था युवक
बेटे के गायब होने से बुजुर्ग मां परेशान
मां ने CM से बेटे को ढूंढने की गुहार लगाई
रामगढ़ के शराब दुकान में काम करता था युवक
नरसिंहपुर और झारखंड पुलिस कर रही जांच
मंडला-
NH30 पर 2 ट्रॉली की आपस में भिड़ंत
एक ट्रॉली का चालक ट्रॉली की स्टेरिंग में फंसा
स्थानीय लोगों ने चालक को निकाला सुरक्षित
हादसे के बाद हाईवे के दोनों तरफ लगा लंबा जाम
बरेला थाना क्षेत्र कशारदा मंदिर के पास की घटना
शाजापुर-
2 पक्षों में मारपीट, जमकर चले लाठी डंडे
10 लोग घायल, जिला चिकित्सालय में भर्ती
पुरानी रंजिश को लेकर हुआ दोनों पक्षों में विवाद
सुनेरा थाना क्षेत्र के बछानिया गांव की घटना
जबलपुर-
IBC24 की खबर का असर
महापौर और निगम की टीम गोहलपुर पुलिया का निरीक्षण करने पहुंचे
बारिश के पहले बनाई जाएगी 80 फीट चौड़ी पुलिया
गोहलपुर पुलिया सकरी होने से आय दिन लगता है जाम
फ्लाई ओवर के एक्जिट पॉइंट में बना है पुल
IBC24 ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर
इंदौर : मानपुर थाना क्षेत्र के भेरू घाट पर हुआ एक बड़ा हादसा
भेरू घाट पर छह वाहन आपस में टकराए
हादसे में अभी तक नहीं मिली कोई जनहानि की सूचना
हादसे के बाद भेरू घाट पर लगा लंबा जाम
मानपुर थाना पुलिस पहुंची मौके पर
ग्वालियर-
सिंधिया छत्री से गिरने से मजदूर की मौत
30 फीट ऊंचाई से गिरने से मजदूर की मौत
मंदिर के जीर्णोद्धार का चल रहा था काम
महाराष्ट्र का ठेकेदार एंजेसी करा रही काम
परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही का लगाया आरोप
बिना सुरक्षा मजदूरों से करवा रहा था काम
झांसी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची
ग्वालियर
नगर निगम में शुरू की पानी टंकियों की सफाई,
टंकियों में मिला मिट्टी युक्त गंदा पानी,
6 इंची से ज्यादा जमी थी मिट्टी,
निगम को 29 स्थानों पर मिली है गंदे पानी ओर बदबूदार पानी की शिकायत,
रेशम मिल की पानी की टंकी पर की जा रही थी सफाई,
ग्वालियर में 43 से ज्यादा है पानी की टंकियां।
WT.... सफाई करते हुए
बाइट- संघ प्रिय, आयुक्त, ननि ग्वालियर
इंदौर : मानपुर थाना क्षेत्र के भेरू घाट पर हुआ एक बड़ा हादसा
भेरू घाट पर छह वाहन आपस में टकराए
हादसे में अभी तक नहीं मिली कोई जनहानि की सूचना
हादसे के बाद भेरू घाट पर लगा लंबा जाम
मानपुर थाना पुलिस पहुंची मौके पर
अयोध्या: रामजन्मभूमि क्षेत्र की सुरक्षा में चूक
राम मंदिर एरिया में घुसा कश्मीरी युवक
नमाज पढ़ने की कोशिश में था कश्मीरी युवक
सीता रसोई के पास नमाज पढ़ने के लिए बैठे युवक को लिया गया हिरासत में,पूछताछ की जा रही
कश्मीरी वेशभूषा में घुसा कश्मीरी युवक कर रहा था नमाज पढ़ने की कोशिश
पुलिस के हवाले किया गया युवक,पूछताछ जारी
राममंदिर के गेट D1 से घुसा था युवक
पकड़े गए युवक का नाम अबू अहमद शेख,कश्मीर के शोपियां का रहने वाला बताया गया
सुरक्षा सूत्रों के अनुसार युवक मंदिर में दर्शन करने के बाद सीता रसोई के पास नमाज पढ़ने की कोशिश में था
सूरजपुर: धान खरीदी केंद्र में बड़ी गड़बड़ी
80 लाख 22 हजार का धान गायब
सत्यापन के दौरान खुला राज
जांच में 25 सौ 88 क्विंटल धान मिला कम
बिना धान खरीदी के फर्जी भुगतान की आशंका
सावारावा धान खरीदी केंद्र का मामला
बिलासपुर: पूर्व डिप्टी सीएम TS सिंहदेव का बयान
मनरेगा का नाम बदलने पर कहा
VB GRAMG में कहीं भी राम नहीं है
राम के नाम का प्रयोग वहां करने की कोशिश हो रही है जहां राम जी है ही नहीं
ऐसा था तो इनको मर्यादा पुरुषोत्तम राम की गारंटी योजना बनाना था
सियासी तौर पर केवल राम के नाम का उपयोग करने की कोशिश हो रही है
गांधी जी का नाम मिटाने के पल ऐसा नाम रखा गया है
योजना को रिफॉर्म करने के लिए गांधी जी का नाम नहीं मिटाना चाहिए
बिलासपुर: इंग्लिश पेपर में पूछा कुत्ते का नाम, विकल्प में शेरू या राम
शिक्षामंत्री ने बताया सोची समझी साजिश
पूर्व डिप्टी सीएम TS सिंहदेव ने किया पलटवार
कहा : मंत्री अगर साजिश कह रहे हैं तो फिर उनकी काबिलियत क्या है
उनके विभाग की काबिलियत क्या है
उनकी क्षमता क्या है, इस पर सवाल खड़े होते हैं।
छत्तीसगढ़ में जो पेपर बना रहे हैं उसमें साजिश कौन करेगा
काम में चूक हुई है तो सरलता से उसको स्वीकार करना चाहिए
जवाबदारी सीमित है तय होना आसान है
गलती हुई है तो स्वीकार करें और सुनिश्चित करें दोबारा ऐसी गलती है ना हो।
रायपुर: भैंस की टक्कर से बुजुर्ग घायल
बुजुर्ग व्यक्ति रमेश हेमनानी भैंसों को भेज रहा था आगे
भैंस को आगे भेजने के दौरान भैंस ने बुजुर्ग पर किया हमला
बेटे कमल हेमनानी ने डेयरी संचालक की शिकायत जोन ऑफिस में की
घायल बुजुर्ग का इलाज जारी
घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया में हुआ तेजी से वायरल
फाफाडीह इलाके का पूरा मामला
बिलासपुर: बिलासपुर में दिखा राजनीति का दुर्लभ शिष्टाचार
पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव से मिलने पहुंचे पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल
मंत्री राजेश अग्रवाल ने हाथ जोड़कर किया सम्मानपूर्वक अभिवादन
बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने भी पैर छूकर निभाया राजनीतिक संस्कार
छत्तीसगढ़ भवन में हुआ नेताओं का आमना- सामना
दिलचस्प है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में यही नेता आमने-सामने थे
टीएस सिंह देव को हराकर पहली बार विधायक और मंत्री बने राजेश अग्रवाल
राजनीति की तल्खी के बीच शिष्टाचार की यह तस्वीर बनी चर्चा का विषय
रायपुर: चीफ मिनिस्टर एक्सीलेंस अवार्ड 2025-26
CM विष्णु देव साय ने 5 जिलों को सम्मानित किया
नवाचार और अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया
नारायणापुर, दंतेवाड़ा, जशपुर जिले को किया सम्मानित
गरियाबंद और मोहला मानपुर जिले को किया सम्मानित
CM ने 5 जिलों के कलेक्टर को अवार्ड दिए
रायपुर: मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम में CM विष्णुदेव साय हुए शामिल
नवाचार और बेहतर काम के लिए किया जाएगा सम्मानित
जिला श्रेणी में पाँच जिलों को किया जायेगा सम्मान
विभागीय श्रेणी में पाँच विभागों को किया जायेगा सम्मानित
सुशासन दिवस के दिन की गई थी सम्मान की घोषणा
जगदलपुर: प्रश्न पत्र में भगवान राम के नाम पर बोले PCC चीफ दीपक बैज
बीजेपी सरकार ने भगवान राम के नाम को बदनाम कर के रखा है
सिर्फ मुंह में राम-राम और बगल में छूरी का काम कर रहा है
गरियाबंद और महासमुंद में पेपरों में कुत्ते के नाम का ऑप्शन राम के नाम पर रखा है
यह आपत्तिजनक है, बीजेपी की सरकार है, वे अपने आपको राम का भक्त बताते हैं
भगवान राम का अपमान कर रहे हैं, इसका दोषी कौन है
सीएम को इसके लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए
ये राजनीति का एक ढोंग कर रहे हैं, सीएम को ही माफी मांगनी चाहिए
भोपाल: लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह का बयान ....
आज लोक निर्माण विभाग के लोकपथ 2.0 का शुभारंभ हुआ....
ऐप के माध्यम से कई सुविधाएं मिलेगी ....
देश में ऐसा ऐप लॉन्च करने वाला मध्य प्रदेश पहला राज्य है ....
ऐप के माध्यम से पर्यटन स्थल ,धार्मिक स्थल,अस्पताल की जानकारी मिलेगी ....
सड़कों को गड्ढे को लेकर बोले ....
जब भी गड्ढे भरे जाते हैं वह स्थाई समाधान नहीं होता अस्थाई समाधान होता है ....
गड्ढों की शिकायत आती है तो 4 दिन के अंदर इंजीनियर को ठीक करके फोटो अपलोड करना होगा ....
समय पर इंजीनियर ने अगर गड्ढे नहीं भरवाते है तो नोटिस जारी हो जाएगा...
रायपुर: जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू की गिरफ्तारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरणदास के ट्ववीट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बयान
5 साल उनकी सरकार थी
हमारी सरकार बदले की भावना से काम नहीं कर रही है
बालेश्वर साहू विधायक बनने से पहले सरकारी बैंक में काम करते थे और उन्होंने किसानों के नाम से लोन लेकर फर्जीवाड़ा किया
पहले न्यायालय से उन्हें राहत मिली थी
उनके पर लगा आरोप सिद्ध है
कल न्यायालय ने उनकी ज़मानत रद्द कर दी है
रायपुर: इंडियन इंटरनेशनल राइस समिट 2026
सीएम विष्णुदेव साय शामिल
स्वस्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी मौजूद
छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है, क्योंकि यहां पर चावल की कई ऐसी वैरायटी मिलती है जो कहीं नहीं मिलती
यहां का दुबराज, जीरफुल चावल विश्व में लोकप्रिय है
इंदौर : धोखे से महिला का वीडियो बनाने वाले आरोपी की हिन्दू संगठनो ने की पिटाई
महिला की शिकायत पर आरोपी को पकड़कर थाने लेकर आए हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता
महिला को फोटो वीडियो वायरल करने के नाम पर कर रहा था ब्लैकमेल
आरोपी को थाने ले जाते लोगो का वीडियो आया सामने
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया केस
रायपुर: कांग्रेस विधायक लखमा, देवेंद्र यादव के बाद बालेश्वर साहू जेल भेजे गए
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत का बड़ा बयान
कांग्रेस विधायकों को जेल भेज कर BJP रिकॉर्ड बना रही है
अभी BJP विधायकों की लिस्ट आई नहीं है
BJP में किस-किस को जेल जाना पड़ेगा,भविष्य बताएगा
भिलाई: पावर हाउस के गणेश मंदिर में दिन दहाड़े चोरी
बाहर महिला का साथी करता रहा इंतजार
मंदिर के अंदर महिला ने किया हाथ साफ
चोरी के बाद मंदिर की सीढ़ियों पर टेका माथा
पुजारी ने दर्ज कराई छावनी थाने में रिपोर्ट
मंदिर में लगे CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
छावनी थाने पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
गरियाबंद: जिले में स्कूली परीक्षा पर बवाल
इंग्लिश पेपर में पूछा गया कुत्ते का नाम
विकल्प में शेरू या राम पर मचा बवाल
शिक्षा विभाग सवालों के घेरे में
मामले को लेकर हिंदू संगठन में आक्रोश
बैतूल: गंज क्षेत्र में भगवा ध्वज जलाने का मामला
पुलिस ने मुस्लिम युवक को किया गिरफ्तार
मामले में तीन युवकों के नाम सामने आए
अन्य दो युवकों की भी तलाश जारी
आज सुबह लोहिया वार्ड में भगवा ध्वज जले हुए मिले थे
हिन्दू सम्मेलन के लिए लगाए गए थे ध्वज
सागर: सागर-दमोह मार्ग पर बड़ा हादसा
कैप्सूल ट्रक अनियंत्रित होकर ढाबे में घुसा
ढाबे के बाहर खड़ी कारें हुई क्षतिग्रस्त
हादसे में एक ट्रक भी चपेट में आया
हादसे में ड्राइवर और हेल्पर गंभीर रूप से घायल
बहेरिया थाने के विनायक ढाबे का मामला
रायपुर:
उरला के नया बेंद्री इलाके में मिली अज्ञात लाश की हुई पहचान...
थीनैश निवासी तमिलनाडु के रूप में हुई है पहचान...
ट्रक चालक है मृतक....
मौत के कारणों का पीएम रिपोर्ट के बाद ही होगा खुलासा...
पुलिस और FSL की टीम मौके पर...
उरला थाना इलाके का मामला...
टीकमगढ़: अस्पताल चौराहे पर डंपर ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर
टमाटर से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, हादसे में 3 लोग घायल
ट्रैक्टर में सवार घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
कोतवाली थाना क्षेत्र के अस्पताल चौराहे की घटना
मुरैना: तुलसी कॉलोनी में नल से आ रहा दूषित पानी
कलेक्टर ने नल का पानी पीकर बताया था साफ पानी
अब घरों में मटमैला और बदबूदार पानी पहुंच रहा
स्थानीय लोगों ने गंदा पानी पीने से बीमारियों का खतरा जताया
निगम के दावों की खुली पोल,पुरानी पाइपलाइन पर उठे सवाल
महात्मा गांधी उद्यानिकी व वानिकी विवि में दो कुलसचिवों को लेकर विवाद
उद्यानिकी व वानिकी विवि में दो कुलसचिवों की नियुक्ति
उद्यानिकी व वानिकी विवि में ABVP कार्यकर्ताओं का हंगामा
ABVP ने कुलसचिव RL खरे का नेम प्लेट हटाया
ABVP ने नए कुलसचिव यशवंत केराम का नाम प्लेट लगाया
ABVP कार्यकर्ताओं ने यशवंत केराम को कुलसचिव की सीट पर बैठाया
दिल्ली
सोमनाथ स्वाभिमान पर्व को लेकर PM मोदी ने किया वीडियो पोस्ट
भगवान श्री सोमनाथ सृष्टि के कण-कण में विराजते हैं: PM
अखंड आस्था अनंत काल से निरंतर प्रवाहित हो रही: PM
भगवान सोमनाथ सदैव भारत की आध्यात्मिक ऊर्जा के प्रतीक रहेंगे
बिलासपुर_
युवकों का कार में स्टंट करते वीडियो वायरल
कार के ऊपर और विंडो में बैठकर किया स्टंट
रील बनाकर सोशल मीडिया में किया वायरल
बिलासपुर पासिंग हैं सभी लग्जरी गाड़ियां
शहर के बताए जा रहे सभी युवक
युवकों ने की ट्रैफिक नियमों की अनदेखी
पुलिस और कानून व्यवस्था को दी खुली चुनौती
इंदौर : बायपास पर कल हुए सड़क हादसे के बाद का वीडियो आया सामने
डंपर की टक्कर से पीछे की सीट पर बैठी प्रेरणा गिरी थी आगे बोनट पर
हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही हो गई थी मौत
कार में पुलिस को शराब की महंगी बोतल और खाने का मिला था सामान
प्रखर नामक युवक का जन्मदिन मनाने के लिए निकले थे सभी लोग
कार में हैप्पी बर्थडे प्रखर लिखा हुआ गिलास भी मिला
घटना के बाद पुलिस ने डंपर चालक और एक अन्य को किया है गिरफ्तार
इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों के बाद अब शहरों और गांवों में शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने शुरू होगा अभियान.....
CM डॉ.मोहन यादव स्वच्छ जल अभियान का करेंगे शुभारंभ....
शहरी,ग्रामीण क्षेत्रों में एक साथ शुरू होगा अभियान....
शाम 5 बजे मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग से "स्वच्छ जल अभियान'' का शुभारंभ करेंगे....
प्रदेश के महापौर,नगरीय निकाय के अध्यक्ष,पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन,पीएचई विभाग के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जुड़ेंगे.....
अभियान में शहरों और गांवों में पेयजल गुणवत्ता का परीक्षण होगा...
पानी की पाइपलाइन में लीकेज,दूषित पानी की पहचान और सुधार होगा...
रायपुर...
रिंगरोड नंबर 03 पर बड़ा सड़क हादसा...
दो ट्रक आमने सामने टकराए...
टेकारी ओवर ब्रिज पर हुआ दर्दनाक हादसा...
देर रात हुए हादसे में हाईवा ड्राइवर को आई चोटे...
भीषण भिड़ंत में हाईवा के उड़े परखच्चे...
कड़ी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे ड्राइवर को सुरक्षित निकाला बाहर...
विधानसभा थाना इलाके का मामला...
Today Live Breaking News and Updates 10th January 2026: नई दिल्ली: पीएम मोदी 10 से 12 जनवरी तक गुजरात दौरे पर है। शनिवार शाम वे राजकोट से हेलिकॉप्टर के जरिए सोमनाथ पहुंचे। यहां उन्होंने रोड शो किया। जिसके बाद पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर पहुंचकर सोमेश्वर महादेव की महाआरती की। 72 घंटे चलने वाले ऊं जाप में शामिल होकर ऊं जाप भी किया। इसके बाद पीएम ने ड्रोन शो भी देखा, जिसमें 3 हजार ड्रोन से सोमनाथ गाथा प्रस्तुत की गई।
पीएम ने X पर लिखा- सोमनाथ आकर धन्य महसूस कर रहा हूं। यह हमारी सभ्यतागत साहस का गौरवपूर्ण प्रतीक है। वहीं, रोड शो के दौरान पीएम को देखने के लिए सड़क के दोनों और भीड़ मौजूद रही थी।
मंदिर पहुंचने से पहले पीएम ने सोमनाथ सर्किट हाउस में सोमनाथ के ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग भी की थी। पीएम सोमनाथ सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
बिलासपुर-
महादेव ऑनलाइन सट्टा केस में HC का अहम आदेश
आपराधिक केस लंबित रहने पर विभागीय जांच नहीं चलेगी: HC
ASI चंद्रभूषण वर्मा के खिलाफ चल रही विभागीय जांच पर रोक
HC की सिंगल बेंच का फैसला
ED-EOW के ऑनलाइन सट्टा केस में आरोपी है ASI वर्मा
बिलासपुर-
महादेव ऑनलाइन सट्टा केस में HC का अहम आदेश
आपराधिक केस लंबित रहने पर विभागीय जांच नहीं चलेगी: HC
ASI चंद्रभूषण वर्मा के खिलाफ चल रही विभागीय जांच पर रोक
HC की सिंगल बेंच का फैसला
ED-EOW के ऑनलाइन सट्टा केस में आरोपी है ASI वर्मा
मुख्यमन्त्री डॉ मोहन यादव के निर्देश.....
* हमारी जबावदारी है कि हम साफ़ जल घर-घर तक पहुँचायें....
* तकनीक का उपयोग करते हेतू जबावदारी का निर्वहन करेंगें....
* पेयजल की गुणवत्ता की नियमित जांच हो....
* दूषित होने पर वैकल्पिक व्यवस्था की जाये...
* किसी भी स्थित में दूषित पेयजल सप्लाई न हो....
* जल सुनवाई का गंभीरता से आयोजन हो....
* बडी चुनौती है,लेकिन गंभीरता से सामना करेंगे और देश में एक आदर्श प्रस्तुत करेंगें....
* अभियान के क्रियान्वयन मे लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुध्द होगी कड़ी कारवाई...
सूरत से राजू ईरानी को लेकर भोपाल पुलिस रवाना..
राजू ईरानी से भोपाल में होगी पूछताछ..
भोपाल निशांतपुरा थाने की पुलिस सूरत से लेकर भोपाल के लिए रवाना...
नरसिंहपुर-
नरसिंहपुर का युवक झारखंड से लापता
झारखंड में काम करने गया था युवक
बेटे के गायब होने से बुजुर्ग मां परेशान
मां ने CM से बेटे को ढूंढने की गुहार लगाई
रामगढ़ के शराब दुकान में काम करता था युवक
नरसिंहपुर और झारखंड पुलिस कर रही जांच
मंडला-
NH30 पर 2 ट्रॉली की आपस में भिड़ंत
एक ट्रॉली का चालक ट्रॉली की स्टेरिंग में फंसा
स्थानीय लोगों ने चालक को निकाला सुरक्षित
हादसे के बाद हाईवे के दोनों तरफ लगा लंबा जाम
बरेला थाना क्षेत्र कशारदा मंदिर के पास की घटना
शाजापुर-
2 पक्षों में मारपीट, जमकर चले लाठी डंडे
10 लोग घायल, जिला चिकित्सालय में भर्ती
पुरानी रंजिश को लेकर हुआ दोनों पक्षों में विवाद
सुनेरा थाना क्षेत्र के बछानिया गांव की घटना
जबलपुर-
IBC24 की खबर का असर
महापौर और निगम की टीम गोहलपुर पुलिया का निरीक्षण करने पहुंचे
बारिश के पहले बनाई जाएगी 80 फीट चौड़ी पुलिया
गोहलपुर पुलिया सकरी होने से आय दिन लगता है जाम
फ्लाई ओवर के एक्जिट पॉइंट में बना है पुल
IBC24 ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर
इंदौर : मानपुर थाना क्षेत्र के भेरू घाट पर हुआ एक बड़ा हादसा
भेरू घाट पर छह वाहन आपस में टकराए
हादसे में अभी तक नहीं मिली कोई जनहानि की सूचना
हादसे के बाद भेरू घाट पर लगा लंबा जाम
मानपुर थाना पुलिस पहुंची मौके पर
ग्वालियर-
सिंधिया छत्री से गिरने से मजदूर की मौत
30 फीट ऊंचाई से गिरने से मजदूर की मौत
मंदिर के जीर्णोद्धार का चल रहा था काम
महाराष्ट्र का ठेकेदार एंजेसी करा रही काम
परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही का लगाया आरोप
बिना सुरक्षा मजदूरों से करवा रहा था काम
झांसी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची
ग्वालियर
नगर निगम में शुरू की पानी टंकियों की सफाई,
टंकियों में मिला मिट्टी युक्त गंदा पानी,
6 इंची से ज्यादा जमी थी मिट्टी,
निगम को 29 स्थानों पर मिली है गंदे पानी ओर बदबूदार पानी की शिकायत,
रेशम मिल की पानी की टंकी पर की जा रही थी सफाई,
ग्वालियर में 43 से ज्यादा है पानी की टंकियां।
WT.... सफाई करते हुए
बाइट- संघ प्रिय, आयुक्त, ननि ग्वालियर
इंदौर : मानपुर थाना क्षेत्र के भेरू घाट पर हुआ एक बड़ा हादसा
भेरू घाट पर छह वाहन आपस में टकराए
हादसे में अभी तक नहीं मिली कोई जनहानि की सूचना
हादसे के बाद भेरू घाट पर लगा लंबा जाम
मानपुर थाना पुलिस पहुंची मौके पर
अयोध्या: रामजन्मभूमि क्षेत्र की सुरक्षा में चूक
राम मंदिर एरिया में घुसा कश्मीरी युवक
नमाज पढ़ने की कोशिश में था कश्मीरी युवक
सीता रसोई के पास नमाज पढ़ने के लिए बैठे युवक को लिया गया हिरासत में,पूछताछ की जा रही
कश्मीरी वेशभूषा में घुसा कश्मीरी युवक कर रहा था नमाज पढ़ने की कोशिश
पुलिस के हवाले किया गया युवक,पूछताछ जारी
राममंदिर के गेट D1 से घुसा था युवक
पकड़े गए युवक का नाम अबू अहमद शेख,कश्मीर के शोपियां का रहने वाला बताया गया
सुरक्षा सूत्रों के अनुसार युवक मंदिर में दर्शन करने के बाद सीता रसोई के पास नमाज पढ़ने की कोशिश में था
सूरजपुर: धान खरीदी केंद्र में बड़ी गड़बड़ी
80 लाख 22 हजार का धान गायब
सत्यापन के दौरान खुला राज
जांच में 25 सौ 88 क्विंटल धान मिला कम
बिना धान खरीदी के फर्जी भुगतान की आशंका
सावारावा धान खरीदी केंद्र का मामला
बिलासपुर: पूर्व डिप्टी सीएम TS सिंहदेव का बयान
मनरेगा का नाम बदलने पर कहा
VB GRAMG में कहीं भी राम नहीं है
राम के नाम का प्रयोग वहां करने की कोशिश हो रही है जहां राम जी है ही नहीं
ऐसा था तो इनको मर्यादा पुरुषोत्तम राम की गारंटी योजना बनाना था
सियासी तौर पर केवल राम के नाम का उपयोग करने की कोशिश हो रही है
गांधी जी का नाम मिटाने के पल ऐसा नाम रखा गया है
योजना को रिफॉर्म करने के लिए गांधी जी का नाम नहीं मिटाना चाहिए
बिलासपुर: इंग्लिश पेपर में पूछा कुत्ते का नाम, विकल्प में शेरू या राम
शिक्षामंत्री ने बताया सोची समझी साजिश
पूर्व डिप्टी सीएम TS सिंहदेव ने किया पलटवार
कहा : मंत्री अगर साजिश कह रहे हैं तो फिर उनकी काबिलियत क्या है
उनके विभाग की काबिलियत क्या है
उनकी क्षमता क्या है, इस पर सवाल खड़े होते हैं।
छत्तीसगढ़ में जो पेपर बना रहे हैं उसमें साजिश कौन करेगा
काम में चूक हुई है तो सरलता से उसको स्वीकार करना चाहिए
जवाबदारी सीमित है तय होना आसान है
गलती हुई है तो स्वीकार करें और सुनिश्चित करें दोबारा ऐसी गलती है ना हो।
रायपुर: भैंस की टक्कर से बुजुर्ग घायल
बुजुर्ग व्यक्ति रमेश हेमनानी भैंसों को भेज रहा था आगे
भैंस को आगे भेजने के दौरान भैंस ने बुजुर्ग पर किया हमला
बेटे कमल हेमनानी ने डेयरी संचालक की शिकायत जोन ऑफिस में की
घायल बुजुर्ग का इलाज जारी
घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया में हुआ तेजी से वायरल
फाफाडीह इलाके का पूरा मामला
बिलासपुर: बिलासपुर में दिखा राजनीति का दुर्लभ शिष्टाचार
पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव से मिलने पहुंचे पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल
मंत्री राजेश अग्रवाल ने हाथ जोड़कर किया सम्मानपूर्वक अभिवादन
बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने भी पैर छूकर निभाया राजनीतिक संस्कार
छत्तीसगढ़ भवन में हुआ नेताओं का आमना- सामना
दिलचस्प है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में यही नेता आमने-सामने थे
टीएस सिंह देव को हराकर पहली बार विधायक और मंत्री बने राजेश अग्रवाल
राजनीति की तल्खी के बीच शिष्टाचार की यह तस्वीर बनी चर्चा का विषय
रायपुर: चीफ मिनिस्टर एक्सीलेंस अवार्ड 2025-26
CM विष्णु देव साय ने 5 जिलों को सम्मानित किया
नवाचार और अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया
नारायणापुर, दंतेवाड़ा, जशपुर जिले को किया सम्मानित
गरियाबंद और मोहला मानपुर जिले को किया सम्मानित
CM ने 5 जिलों के कलेक्टर को अवार्ड दिए
रायपुर: मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम में CM विष्णुदेव साय हुए शामिल
नवाचार और बेहतर काम के लिए किया जाएगा सम्मानित
जिला श्रेणी में पाँच जिलों को किया जायेगा सम्मान
विभागीय श्रेणी में पाँच विभागों को किया जायेगा सम्मानित
सुशासन दिवस के दिन की गई थी सम्मान की घोषणा
जगदलपुर: प्रश्न पत्र में भगवान राम के नाम पर बोले PCC चीफ दीपक बैज
बीजेपी सरकार ने भगवान राम के नाम को बदनाम कर के रखा है
सिर्फ मुंह में राम-राम और बगल में छूरी का काम कर रहा है
गरियाबंद और महासमुंद में पेपरों में कुत्ते के नाम का ऑप्शन राम के नाम पर रखा है
यह आपत्तिजनक है, बीजेपी की सरकार है, वे अपने आपको राम का भक्त बताते हैं
भगवान राम का अपमान कर रहे हैं, इसका दोषी कौन है
सीएम को इसके लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए
ये राजनीति का एक ढोंग कर रहे हैं, सीएम को ही माफी मांगनी चाहिए
भोपाल: लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह का बयान ....
आज लोक निर्माण विभाग के लोकपथ 2.0 का शुभारंभ हुआ....
ऐप के माध्यम से कई सुविधाएं मिलेगी ....
देश में ऐसा ऐप लॉन्च करने वाला मध्य प्रदेश पहला राज्य है ....
ऐप के माध्यम से पर्यटन स्थल ,धार्मिक स्थल,अस्पताल की जानकारी मिलेगी ....
सड़कों को गड्ढे को लेकर बोले ....
जब भी गड्ढे भरे जाते हैं वह स्थाई समाधान नहीं होता अस्थाई समाधान होता है ....
गड्ढों की शिकायत आती है तो 4 दिन के अंदर इंजीनियर को ठीक करके फोटो अपलोड करना होगा ....
समय पर इंजीनियर ने अगर गड्ढे नहीं भरवाते है तो नोटिस जारी हो जाएगा...
रायपुर: जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू की गिरफ्तारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरणदास के ट्ववीट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बयान
5 साल उनकी सरकार थी
हमारी सरकार बदले की भावना से काम नहीं कर रही है
बालेश्वर साहू विधायक बनने से पहले सरकारी बैंक में काम करते थे और उन्होंने किसानों के नाम से लोन लेकर फर्जीवाड़ा किया
पहले न्यायालय से उन्हें राहत मिली थी
उनके पर लगा आरोप सिद्ध है
कल न्यायालय ने उनकी ज़मानत रद्द कर दी है
रायपुर: इंडियन इंटरनेशनल राइस समिट 2026
सीएम विष्णुदेव साय शामिल
स्वस्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी मौजूद
छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है, क्योंकि यहां पर चावल की कई ऐसी वैरायटी मिलती है जो कहीं नहीं मिलती
यहां का दुबराज, जीरफुल चावल विश्व में लोकप्रिय है
इंदौर : धोखे से महिला का वीडियो बनाने वाले आरोपी की हिन्दू संगठनो ने की पिटाई
महिला की शिकायत पर आरोपी को पकड़कर थाने लेकर आए हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता
महिला को फोटो वीडियो वायरल करने के नाम पर कर रहा था ब्लैकमेल
आरोपी को थाने ले जाते लोगो का वीडियो आया सामने
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया केस
रायपुर: कांग्रेस विधायक लखमा, देवेंद्र यादव के बाद बालेश्वर साहू जेल भेजे गए
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत का बड़ा बयान
कांग्रेस विधायकों को जेल भेज कर BJP रिकॉर्ड बना रही है
अभी BJP विधायकों की लिस्ट आई नहीं है
BJP में किस-किस को जेल जाना पड़ेगा,भविष्य बताएगा
भिलाई: पावर हाउस के गणेश मंदिर में दिन दहाड़े चोरी
बाहर महिला का साथी करता रहा इंतजार
मंदिर के अंदर महिला ने किया हाथ साफ
चोरी के बाद मंदिर की सीढ़ियों पर टेका माथा
पुजारी ने दर्ज कराई छावनी थाने में रिपोर्ट
मंदिर में लगे CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
छावनी थाने पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
गरियाबंद: जिले में स्कूली परीक्षा पर बवाल
इंग्लिश पेपर में पूछा गया कुत्ते का नाम
विकल्प में शेरू या राम पर मचा बवाल
शिक्षा विभाग सवालों के घेरे में
मामले को लेकर हिंदू संगठन में आक्रोश
बैतूल: गंज क्षेत्र में भगवा ध्वज जलाने का मामला
पुलिस ने मुस्लिम युवक को किया गिरफ्तार
मामले में तीन युवकों के नाम सामने आए
अन्य दो युवकों की भी तलाश जारी
आज सुबह लोहिया वार्ड में भगवा ध्वज जले हुए मिले थे
हिन्दू सम्मेलन के लिए लगाए गए थे ध्वज
सागर: सागर-दमोह मार्ग पर बड़ा हादसा
कैप्सूल ट्रक अनियंत्रित होकर ढाबे में घुसा
ढाबे के बाहर खड़ी कारें हुई क्षतिग्रस्त
हादसे में एक ट्रक भी चपेट में आया
हादसे में ड्राइवर और हेल्पर गंभीर रूप से घायल
बहेरिया थाने के विनायक ढाबे का मामला
रायपुर:
उरला के नया बेंद्री इलाके में मिली अज्ञात लाश की हुई पहचान...
थीनैश निवासी तमिलनाडु के रूप में हुई है पहचान...
ट्रक चालक है मृतक....
मौत के कारणों का पीएम रिपोर्ट के बाद ही होगा खुलासा...
पुलिस और FSL की टीम मौके पर...
उरला थाना इलाके का मामला...
टीकमगढ़: अस्पताल चौराहे पर डंपर ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर
टमाटर से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, हादसे में 3 लोग घायल
ट्रैक्टर में सवार घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
कोतवाली थाना क्षेत्र के अस्पताल चौराहे की घटना
मुरैना: तुलसी कॉलोनी में नल से आ रहा दूषित पानी
कलेक्टर ने नल का पानी पीकर बताया था साफ पानी
अब घरों में मटमैला और बदबूदार पानी पहुंच रहा
स्थानीय लोगों ने गंदा पानी पीने से बीमारियों का खतरा जताया
निगम के दावों की खुली पोल,पुरानी पाइपलाइन पर उठे सवाल
महात्मा गांधी उद्यानिकी व वानिकी विवि में दो कुलसचिवों को लेकर विवाद
उद्यानिकी व वानिकी विवि में दो कुलसचिवों की नियुक्ति
उद्यानिकी व वानिकी विवि में ABVP कार्यकर्ताओं का हंगामा
ABVP ने कुलसचिव RL खरे का नेम प्लेट हटाया
ABVP ने नए कुलसचिव यशवंत केराम का नाम प्लेट लगाया
ABVP कार्यकर्ताओं ने यशवंत केराम को कुलसचिव की सीट पर बैठाया
दिल्ली
सोमनाथ स्वाभिमान पर्व को लेकर PM मोदी ने किया वीडियो पोस्ट
भगवान श्री सोमनाथ सृष्टि के कण-कण में विराजते हैं: PM
अखंड आस्था अनंत काल से निरंतर प्रवाहित हो रही: PM
भगवान सोमनाथ सदैव भारत की आध्यात्मिक ऊर्जा के प्रतीक रहेंगे
बिलासपुर_
युवकों का कार में स्टंट करते वीडियो वायरल
कार के ऊपर और विंडो में बैठकर किया स्टंट
रील बनाकर सोशल मीडिया में किया वायरल
बिलासपुर पासिंग हैं सभी लग्जरी गाड़ियां
शहर के बताए जा रहे सभी युवक
युवकों ने की ट्रैफिक नियमों की अनदेखी
पुलिस और कानून व्यवस्था को दी खुली चुनौती
इंदौर : बायपास पर कल हुए सड़क हादसे के बाद का वीडियो आया सामने
डंपर की टक्कर से पीछे की सीट पर बैठी प्रेरणा गिरी थी आगे बोनट पर
हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही हो गई थी मौत
कार में पुलिस को शराब की महंगी बोतल और खाने का मिला था सामान
प्रखर नामक युवक का जन्मदिन मनाने के लिए निकले थे सभी लोग
कार में हैप्पी बर्थडे प्रखर लिखा हुआ गिलास भी मिला
घटना के बाद पुलिस ने डंपर चालक और एक अन्य को किया है गिरफ्तार
इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों के बाद अब शहरों और गांवों में शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने शुरू होगा अभियान.....
CM डॉ.मोहन यादव स्वच्छ जल अभियान का करेंगे शुभारंभ....
शहरी,ग्रामीण क्षेत्रों में एक साथ शुरू होगा अभियान....
शाम 5 बजे मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग से "स्वच्छ जल अभियान'' का शुभारंभ करेंगे....
प्रदेश के महापौर,नगरीय निकाय के अध्यक्ष,पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन,पीएचई विभाग के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जुड़ेंगे.....
अभियान में शहरों और गांवों में पेयजल गुणवत्ता का परीक्षण होगा...
पानी की पाइपलाइन में लीकेज,दूषित पानी की पहचान और सुधार होगा...
रायपुर...
रिंगरोड नंबर 03 पर बड़ा सड़क हादसा...
दो ट्रक आमने सामने टकराए...
टेकारी ओवर ब्रिज पर हुआ दर्दनाक हादसा...
देर रात हुए हादसे में हाईवा ड्राइवर को आई चोटे...
भीषण भिड़ंत में हाईवा के उड़े परखच्चे...
कड़ी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे ड्राइवर को सुरक्षित निकाला बाहर...
विधानसभा थाना इलाके का मामला...