भोपाल
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल का संबोधन..
मांग पत्र पर तीखा बोले पंचायत मंत्री प्रह्लाद पटेल..
खुले मंच से पटेल ने दी खुली चेतावनी..
कई घोषणाएं भी पंचायत मंत्री ने की
संवाद में कभी सरकार कमी नहीं करेगी..लेकिन जो होता आया है उससे भरोसा भी कम था..अब भरोसा रहा है..
सरकार ने 25 लाख तक का अधिकार दिया है
ऐसे कोई गतिविधि नहीं है जो पंचायत के बिना हो जाए
रिकॉर्ड रूम न होने के कारण नामांतरण का अधिकार वापस होंगे
यदि आप अपने आप में सुधार नहीं करेंगे तो आपके अधिकार कम होंगे.. छीन लिए जाएंगे
मैंने कुछ निर्णय लिए जो आपको बुरा लगा हो
बहुत सी आपके मांगों पर सहमति बनेगी, कुछ पर नहीं बनेगी
मैं घोषणा करता हूं कि..हर छह माह में जनपद, जिला पंचायत और पंचायत के साथ बैठक होगी
संवैधानिक अधिकार देंगे..लेकिन BPL कार्ड बनाना जैसे मामलों को सोचना होगा..यह राजस्व का मामला है..मैं राजस्व मंत्री को पत्र लिखूंगा
सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की जांच के बाद ही सरपंच पर FIR होगी..अन्यथा नहीं
उपस्थिति का आधार सरपंच ही तय करेगा...वेतन का अधिकार भी होगा
रेत, गिट्टी के अधिकार का अपने दुरुपयोग किया..मैं मामले में सीएम से बात करूंगा
अलग से गौ शाला नहीं मिलेगी..जो है उस पर काम कीजिए न..समस्या क्या है
राजधानी में कार्यालय आबंटन का कोई वादा नहीं करूंगा
अतिक्रमण के लिए सिर्फ सरपंच प्रस्ताव पारित किए जाएंगे
पंचायत के लोग हैं. आप सुविधा के लिए काम कीजिए..बिना श्मशान घाट के पंचायत संभव नहीं..भिंड का प्रभारी मंत्री हूं..वहां कई पंचायतों में शासन घाट नहीं है
एक बात तय है..फंड मिलेगा.यदि नहीं हुआ तो 2025 में आप पर कार्यवाही करूंगा..ये भरी अदालत में साफ साफ कह रहा हूं
भारत सरकार के नए पोर्टल पर पुराने बिल नहीं चलेंगे....एक बात समझ लो..अच्छे से
प्रदेश में स्वनिधि की शुरुआत होगी..पहली बात ऐसा होगा..जब जितना भी प्रावधान किया जाएगा..लेकिन होगा
टाइम फंड को लेकर काम सही कीजिए
जिनकी पंचायत में नदियों के उदगम हैं या बहती है तो उन्हें अपनी कार्य योजना में क्यों नहीं लेते..लीजिए.. और संरक्षण के लिए काम कीजिए..
एक हजार से करीब पंचायत भवन देंगे..लेकिन जानकारी सही भेजिए
सामुदायिक भवन को लेकर काम सही कीजिए..पार्किंग पर काम क्यों नहीं करते हैं आप लोग
5 हजार से ज्यादा यदि आपकी आबादी है तो दो सामुदायिक भवन बनेंगे