प्रदेश में 31 अगस्त तक हो सकेंगे तबादले, शासन ने हटाई रोक
प्रदेश में 31 अगस्त तक हो सकेंगे तबादले, शासन ने हटाई रोक Transfers can be done in the state till August 31 Government lifted the ban
भोपाल। मध्यप्रदेश में अब 31 अगस्त तक तबादले हो सकेंगे। इससे पहले राज्य शासन ने 1 जुलाई से 7 अगस्त तक तबादलों से रोक हटाई थी।
बता दें कि प्रदेश में बाढ़ के हालातों के बीच प्रदेश सरकार ने 6 अगस्त को तबादलों पर रोक लगाई थी।
ताजा निर्देशों के मुताबिक अब ये रोक हटा लीगई है। मध्यप्रदेश में अब 31 अगस्त तक तबादले हो सकेंगे।

Facebook



