आदिवासी संगठनों ने किया हंगामा, कई दुकानों और वाहनों में लगाई आग, पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल
बैतूल में आदिवासी संगठनों ने जोरदार हंगामा कर दिया है, आदिवासी संगठनों के नाराज कार्यकर्ताओं ने कई दुकानों और वाहनों में आग लगा दी है। वहीं पुलिस की टीम पर भी पथराव किया है। Tribal organizations created ruckus, many shops and vehicles were set on fire, many policemen were injured in stone pelting
break
बैतूल। Tribal organizations created ruckus: बैतूल में आदिवासी संगठनों ने जोरदार हंगामा कर दिया है, आदिवासी संगठनों के नाराज कार्यकर्ताओं ने कई दुकानों और वाहनों में आग लगा दी है। वहीं पुलिस की टीम पर भी पथराव किया है।
ये भी पढ़ें: Jabalpur : अब तक नहीं बना Textile Park | हजारों लोगों को नहीं मिल सका रोजगार | देखिए Report
मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में करीब पथराव में 15 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। बता दें कि यहां पर दुकान हटाने को लेकर विवाद हुआ था। यह चिचौली थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: यूक्रेन को ‘उड़ान निषिद्ध क्षेत्र’ घोषित करने के विरुद्ध पुतिन ने दी चेतावनी

Facebook



