समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए गठित होगी कमेटी, चुनाव से पहले BJP का बड़ा दांव

समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए गठित होगी कमेटी, चुनाव से पहले BJP का बड़ा दांव! Uniform Civil Code will be implemented in Gujarat

समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए गठित होगी कमेटी, चुनाव से पहले BJP का बड़ा दांव
Modified Date: November 29, 2022 / 02:38 pm IST
Published Date: October 29, 2022 4:45 pm IST

गुजरात। Uniform Civil Code will be implemented गुजरात में विधानसभी चुनाव की तारीख का ऐलान होने का इंतजार किया जा रहा है। वहीं सभी राजनितिक पार्टियों ने चुनाव को लेकर तैयारियां जोरो से की जा रही है। वहीं चुनाव को लेकर कमर भी कस ली है। इसी कड़ी में भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा दांव खेल दिया है।

Read More: T20 World Cup: टीम इंडिया के पूर्व कोच ने कोहली को कंपलीट बल्लेबाज बताया, बोले- चारों खाने चित हुए विरोधी

Uniform Civil Code will be implemented जानकारी के अनुसार, आज कैबिनेट की बैठक में गुजरात सरकार इस संबंध में प्रस्ताव लिया है। गुजरात सरकार के गृह मंत्री हर्ष सांधवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से प्रेरणा लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कैबिनेट बैठक में ऐतिहासिक फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले के बाद गुजरात में समान ना​गरिक संहिता को लागू करने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा।

 ⁠

Read More: Corona new varient: कोरोना के 2 नए वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, जानें वेक्सीन कितनी कारगार और भारत पर क्या होगा असर? 

गौरतलब है कि हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में समिति बनेगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार संसद को समान नागरिक संहिता पर कोई कानून बनाने या उसे लागू करने का निर्देश नहीं दे सकता है। वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय की ओर से याचिका दाखिल की गई थी। इससे पहले उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जहां यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए कमेटी का गठन किया गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।