#IBC24Jansamvad सातवें सेशन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने की शिरकत, दे रहे हैं IBC24 के सवालों का जवाब
Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar participated in #IBC24Jansamvad
मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में आईबीसी 24 का खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad कार्यक्रम जारी है। इस कार्यक्रम में भाजपा-कांग्रेस सहित कई पार्टियों के अलग-अलग नेता शिरकत कर रहे हैं। #IBC24Jansamvad कार्यक्रम के जरिए हम मध्यप्रदेश के नेताओं से जनता से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं। अब सातवें सेशन की शुरूआत हो गई है।
Read More : #IBC24Jansamvad : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, कहा ‘एक भी किसान का अगर हुआ हो कर्जमाफ़ तो वह मांगेंगे माफ़ी, पहनाएंगे माला’
सातवें सेशन में मोदी सरकार में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने IBC24 के मंच में शिरकत की। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से हमारे सीनियर असिस्टेंट एडिटर हितेश व्यास प्रश्न पूछ रहे हैं।

Facebook



