अपडेट कर लें अपना पैन कार्ड नहीं तो ब्लॉक हो जाएगा आपका योनो अकाउंट, जानें दावे की सच्चाई

सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहो से जनता को, जागरुक करनें वाले भारत सरकार से प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो नें ट्वीट कर बताया, कि यह मैसेज फर्जी है।

अपडेट कर लें अपना पैन कार्ड नहीं तो ब्लॉक हो जाएगा आपका योनो अकाउंट, जानें दावे की सच्चाई
Modified Date: November 29, 2022 / 03:08 am IST
Published Date: August 27, 2022 8:06 pm IST

PAN CARD UPDATE SPAM: कुछ दिनो से कई लोगो के मोबाइल पर यह मैसेज आ रहा है कि अपना पैन कार्ड नंबर योनो में अपडेट कर लें नही तो ब्लॉक हो जाएगा आपका योनो अकाउंट। मैसेज में बकायद लिंक दिया गया है जिसके थ्रू ग्राहक अपना पैन अपडेट कर सकें। दरशल यह मैसेज फ्रॉड है जिसको क्लिक करते ही बड़ी संभावना है कि आपका मोबाईल या फिर आपका अकाउंट हैक हो जाए, और जितने भी पैसे आपके अकाउंट में हैं वो चुरा लिए जाएं। इसिलिए एसे मैसेजो से दूरी बनाए रखें और ऑनलाइन फ्रॉड से बचें। भारत सरकार की PIB Fact Check team नें भी इसे फ्रॉड बताया है।

 Read More:Asia Cup 2022 Ind Vs Pak: ‘हम डरेंगे नहीं..’, पाकिस्तान को धूल चटाने कप्तान रोहित शर्मा ने बनाया जीत का ऐसा PLAN

PIB नें बताया फ्रॉड

 ⁠

सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहो से जनता को, जागरुक करनें वाले भारत सरकार से प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो नें ट्वीट कर बताया, कि यह मैसेज फर्जी है। एसे किसी भी मैसेज पर क्लिक या फिर कुछ भी जानकारी सबमिट नही करनी है। यदि आपके साथ एसी कोई घटना होती है तो आप Report.phishing@sbi.co.in पर जानकारी दें। अधिक जानकारी के लिए आप ब्रांच भी जाकर पता कर सकते है।

 

 

कैसे पहचाने फेक मैसेज को

  1. फेक मैसेज में हमेशा आपको लिंग मिलेगा, जिसका मकसद आपका मोबाइल और अकाउंट हैक करना है।
  2. फेक मैसेज के URL लिंक हमेशा वेव साइट के डोमेन से अलग होता है।

Read More: जयमाला पहनाने के बाद खुद को कंट्रोल नहीं कर पाया दूल्हा, करने लगा जबरदस्ती, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे शर्मिंदा 


लेखक के बारे में