Jashpur Assembly Election 2023: चुनाव से ठीक पहले साड़ी और फर्जी राशन कार्ड से भरी वाहन जब्त, बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाए ये आरोप
चुनाव से ठीक पहले साड़ी और फर्जी राशन कार्ड से भरी वाहन जब्त, बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाए ये आरोप! Jashpur Assembly Election 2023
जशपुर। Jashpur Assembly Election 2023 छत्तीसगढ़ में कल यानी 17 नवंबर को लोकतंत्र का महापर्व हैं। कल दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान होगा। जिसके लिए दो दिन पहले ही चुनावी अचार संहिता का ऐलान कर दिया है। इस दौरान प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार पर रोक रहती है। प्रत्याशी सिर्फ डोर टू डोर प्रचार कर सकते हैं। इसी बीच जशपुर से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने साड़ी और फर्जी राशन कार्ड से भरी वाहन जब्त की गई है।
Jashpur Assembly Election 2023 बीजेपी का आरोप है कि चुनाव जीतने के लिए पैसा बांटा जा रहा है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने वहनों को पकड़कर जमकर हंगामा किया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और तहसीलदार ने मामले की जांच कर रही है।

Facebook



