‘हमें न्याय नहीं मिला तो प्रदेश में भूचाल खड़ा कर देंगे…दीदी आप हमारी मांगों का समर्थन कीजिए’, उमा भारती और OBC प्रतिनिधियों की मुलाकात का वीडियो वायरल
पूर्व CM उमा भारती की सभा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, यह वीडियो OBC महासभा के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान का बताया जा रहा है।
भोपाल। पूर्व CM उमा भारती की सभा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, यह वीडियो OBC महासभा के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान का बताया जा रहा है। इस वीडियो में OBC महासभा के नेताओं की BJP सरकार को साफ चेतावनी समझ में आ रही है। जिसमें ओबीसी आरक्षण को लेकर चेतावनी दी गई है।
ये भी पढ़ें: राज्यसभा प्रत्याशी एल मुरुगन ने दाखिल किया नामांकन, CM शिवराज, वीडी शर्मा समेत कई नेता रहे मौजूद
प्रतिनिधियों ने BJP विधायकों और सांसदों को गांव में नहीं घुसने देने की धमकी दी है, क्योंकि सरकार में 2003 से बैठे हैंं। प्रतिनिधियों ने कहा कि आपके साथ अन्याय हुआ है, दीदी आप हमारी मांगों का समर्थन कीजिए..हमें न्याय नहीं मिला तो प्रदेश में भूचाल खड़ा कर देंगे।

Facebook



