IBC24 का महा चुनावी सर्वे, देखिए मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले का जनादेश
IBC24 का महा चुनावी सर्वे, देखिए मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले का जनादेश
टीकमगढ़। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनावी शोर ने ज़ोर पकड़ लिया है। टिकट के लिए रस्साकशी जारी है। जीत की रणनीति पर अमल शुरू हो गया है और इधर जनता बड़ी खामोशी के साथ अपना मत तैयार कर रही है। वो तय करने में जुट गई है कि इस बार किसके सिर पर ताज रखा जाना चाहिए। तेज होते घमासान के बीच ही आईबीसी24 निकला है जनता का मूड समझने, जनादेश की टोह लेने। तो आइए आज मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के ओपिनियन पोल से रूबरू होते हैं ।
टीकमगढ़ की सियासी तस्वीर को देखें तो जिले में कुल 5 विधानसभा सीट आती हैं। जतारा सीट, पृथ्वीपुर सीट, निवाड़ी सीट, खरगापुर सीट और टीकमगढ़ विधानसभा सीट। इसमें से 3 सीट बीजेपी के पास है जबकि 2 सीट पर कांग्रेस काबिज है।
कौन कहां विधायक
सीट विधायक पार्टी
टीकमगढ़ के के श्रीवास्तव बीजेपी
जतारा दिनेश अहिरवार कांग्रेस
पृथ्वीपुर अनीता नायक बीजेपी
निवाड़ी अनिल जैन बीजेपी
खरगापुर चंदा सिंह गौर कांग्रेस
जिले की मुकम्मल तस्वीर हम सर्वे के 10 सवालों के ज़रिए खींचने जा रहे हैं।
1. क्या मौजूदा सरकार के कामकाज से प्रदेश के किसान खुश हैं?
2. क्या शिक्षाकर्मियों का संविलियन शिवराज सरकार को चुनाव में लाभ देगा?
3. विधानसभा चुनावों में कौन से मुद्दे हावी होंगे?
4. क्या संबल और सरल योजना से आपके जीवन में बदलाव आया है?
5. पीएम मोदी क्या अब भी बीजेपी को जिताने में कामयाब होंगे?
6. अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो देश में किसकी सरकार बनेगी?
7. क्या महिला सुरक्षा और सशक्तीकरण के लिए बनी योजनाएं मामा शिवराज को फायदा पहुंचाएंगी?
8. कांग्रेस से किसे आप अगले मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं?
9. क्या आप सीएम शिवराज सिंह को अगले मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं?
10. प्रदेश में इस बार किसकी सरकार बनेगी?
देखिए ओपिनियन पोल
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



