Ira Khan Wedding: आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी की रस्में हुई शुरु, दोनों परिवारों ने नए जोड़े को दिया आशिर्वाद, यहां देखे खूबसूरत तस्वीरें
Ira Khan Wedding: आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी की रस्में हुई शुरु, दोनों परिवारों ने नए जोड़े को दिया आशिर्वाद, यहां देखे खूबसूरत तस्वीरें
- बॉलीवुड स्टार आमिर खान की बेटी इरा खान अब शादी के बंधन में बंधने जा रही है। उनके होने वाले पति का नाम नुपुर शिखरे है। दोनो लंबे समय से रिलेशन में हैं।
- बता दें कि शादी के पहले दोनों की प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू हुई। इस सेरेमनी का नाम केलवन है। इसमें दोनों ही परिवार के लोगों ने खूब मस्ती और इंजॉय किया।
- इस तस्वीर में इरा और नुपूर के परिजन नजर आ रहे हैं और उनके कुछ करीबी ही दिखाई दे रहे हैं।
- बता दें कि इस तस्वीर में इरा और नुपूर दोनों की मां साथ नजर आ रही है।
- केलवन सेरेमनी मुख्य रूप से पारंपरिक मराठी शादी का एक हिस्सा है। इस सेरेमनी में दुल्हन और दूल्हे के माता-पिता एक-दूजे के परिवार को खाने पर बुलाते हैं।
- केलवन सेरेमनी में नुपर और इरा के परिवार की महिलाओं ने खूब मस्ती की। इस दौरान सभी पारंपरिक साड़ियों में नजर आईं।
- नुपरु और इरा को दोनों ही परिवारों ने आशिर्वाद दिया।

Facebook



