Raipur Lok Sabha Chunav 2024: इस बार कौन जीतेगा छत्तीसगढ़ की राजधानी? जानें रायपुर की जनता किसे बनाएगी सरकार?
Raipur Lok Sabha Chunav 2024: इस बार कौन जीतेगा छत्तीसगढ़ की राजधानी? जानें रायपुर की जनता किसे बनाएगी सरकार?
रायपुर: Raipur Lok Sabha Chunav 2024 देश के 13 राज्यों के 88 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है। जिसके बाद अब तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा। वहीं छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के मतदान में सरगुजा, रायगढ़, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर चांपा, कोरबा पर चुनाव है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के सबसे विश्वसनीय न्यूज चैलन आईबीसी 24 चुनावी कार्यक्रम चुनावी चौपाल का आयोजन किया है।
Raipur Lok Sabha Chunav 2024 इस चुनावी चौपाल के जरिए सांसदों के प्रदर्शन और क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की बात को लेकर जनता के सामने रूबरू हुई है। आज हम छत्तीसगढ़ के रायपुर लोकसभा सीट के अभनपुर पहुंचे हुए हैं। हमारी टीम ने रायपुर लोकसभा सीट में जाकर वहां के विकास और सांसदों के प्रदर्शन और होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जनता का मूड जानने की कोशिश कर रहे हैं।
Read More: कश्मीर से नहीं हटी धारा 370, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता का बड़ा दावा
रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी है। रायपुर लोकसभा सीट 1952 में पहली बार अस्तित्व में आई थी। राजधानी होने से यह प्रदेश की वीआईपी सीट मानी जाती है। रायपुर लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ रहा है। यह पार्टी का अभेद्य किला है। भाजपा ने इस सीट पर 8 बार विजयश्री हासिल है। बीजेपी के दिग्गज नेता रमेश बैस सात बार इस सीट से सांसद रह चुके हैं। वर्तमान में बीजेपी के सुनील सोनी सासंद हैं।
रायपुर लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी
वैसे तो रायपुर लोकसभा सीट के चुनावी रण में रायपुर सीट का इतिहास बेहद रोचक है। ये वही सीट है जिस पर कुछ साल तक एक ही नेता का सिक्का चलता था, वह हैं भाजपा के कद्दावर नेता रमेश बैस। बैस अभी महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं, उन्होंने रायपुर लोकसभा सीट पर सात बार सांसद बनकर इतिहास रच दिया। इस सीट पर भाजपा ने इस बार शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को मैदान में उतारा है। जबकि कांग्रेस ने विकास उपाध्याय को प्रत्याशी बनाया है।

Facebook



