फर्जी जॉब का शिकार होने वालों को पीआईबी का संदेश, ठगों से ऐसे बचें PIB ने ट्वीट करके जॉब फ्रॉड के बारे में सचेत रहने को कहा है। साथ में PIB ने इस फ्रॉड से बचने के कुछ पहलुओं को बताया है।
Are you seeking a job?
BEWARE!
Miscreants look for opportunities to trick people into #JobFrauds
Whether it is a fake website, fictitious offer letter or fraud e-mail, here is how you can save yourself from these job frauds
#PIBFacTree #PIBFactCheck pic.twitter.com/ZDWQ4Bbcvv
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 24, 2021
पढ़ें- ‘बायो बबल से खिलाड़ियों पर पड़ रहा है मानसिक दबाव, टी20 विश्व कप से पहले ब्रेक जरूरी’
कोरोना महामारी के दौर में कई लोगों की नौकरी गई है, बहुत से लोग हर हाल में नौकरी पाना चाहते हैं। इसी परिस्थिति का फायदा कुछ लोग उठा रहे हैं । बीते कुछ समय से जॉब के नाम पर सिक्योरिटी अमाउंट जमा कराया जाता है, इसके बाद जॉब ऑफर करने वाले फरार हो जाते हैं।
पढ़ें- सर्चिंग पर निकली पुलिस टीम पर नक्सली हमला, 2 जवान शहीद
देश में इस तरह की बढ़ रही घटनाओं के बीच सरकारी एजेंसी PIB ने ट्वीट करके जॉब फ्रॉड के बारे में सचेत किया है। साथ में PIB ने इस फ्रॉड से बचने के कुछ पहलुओं को बताया है।