आप को भी मिल सकता जॉब का सुनहरा ऑफर, ऐसे करें सही-गलत की पहचान

आप को भी मिल सकता जॉब का सुनहरा ऑफर, ऐसे करें सही-गलत की पहचानYou can also get golden job offer How to identify right and wrong

  •  
  • Publish Date - August 25, 2021 / 05:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

फर्जी जॉब का शिकार होने वालों को पीआईबी का संदेश, ठगों से ऐसे बचें PIB ने ट्वीट करके जॉब फ्रॉड के बारे में सचेत रहने को कहा है। साथ में PIB ने इस फ्रॉड से बचने के कुछ पहलुओं को बताया है।


पढ़ें-
 ‘बायो बबल से खिलाड़ियों पर पड़ रहा है मानसिक दबाव, टी20 विश्व कप से पहले ब्रेक जरूरी’

कोरोना महामारी के दौर में कई लोगों की नौकरी गई है, बहुत से लोग हर हाल में नौकरी पाना चाहते हैं। इसी परिस्थिति का फायदा कुछ लोग उठा रहे हैं । बीते कुछ समय से जॉब के नाम पर सिक्योरिटी अमाउंट जमा कराया जाता है, इसके बाद जॉब ऑफर करने वाले फरार हो जाते हैं।

पढ़ें-
 सर्चिंग पर निकली पुलिस टीम पर नक्सली हमला, 2 जवान शहीद

देश में इस तरह की बढ़ रही घटनाओं के बीच सरकारी एजेंसी PIB ने ट्वीट करके जॉब फ्रॉड के बारे में सचेत किया है। साथ में PIB ने इस फ्रॉड से बचने के कुछ पहलुओं को बताया है।