Chhattisgarh Medical College: हस्तलिखित बजट पेश कर रहे वित्त मंत्री ओपी चौधरी, बताया – छत्तीसगढ़ में मेडिकल कॉलेज की संख्या 14 हुई
Chhattisgarh Medical College: हस्तलिखित बजट पेश कर रहे वित्त मंत्री ओपी चौधरी, बताया - छत्तीसगढ़ में मेडिकल कॉलेज की संख्या 14 हुई
Chhattisgarh Medical College| Photo Credit: IBC24
- हस्तलिखित बजट पेश कर रहे वित्त मंत्री ओपी चौधरी
- छत्तीसगढ़ में मेडिकल कॉलेज की संख्या 14 हुई
- छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति आय 10 हजार से बढ़कर हुई डेढ़ लाख
Chhattisgarh Medical College: रायपुर। छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने अपना दूसरा बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने लाल ब्रीफकेस से सौंगातों का पिटारा खोल दिया है। इस बार बजट में हर वर्ग का खास ध्यान रखा गया है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी हस्तलिखित बजट पेश किया। 100 पेज के बजट में वित्त मंत्री ने इस साल किए गए कार्यों को गिनाया। वित्त मंत्री ने बाताया कि, पिछला बजट ज्ञान आधारित था, इस साल का बजट ‘गति’ आधारित है। छत्तीसगढ़ में मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।
Read More: Colleges in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 25 हुई विश्वविद्यालयों की संख्या, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दी जानकारी
वित्त मंत्री ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में तीसरा इंजन भी मिल गया है। अब प्रदेश तेज गति से बढ़ेगा। 25 वर्ष में 2 हजार करोड़ से बढ़कर 5 लाख करोड़ की जीडीपी हो गई है। रायपुर एयरपोर्ट में प्रतिदिन 6 फ्लाइट से बढ़कर 76 फ्लाइट हो है। रायपुर इकलौता शहर है, जहां सभी केंद्रीय शैक्षणिक संस्थान है। छत्तीसगढ़ में मेडिकल कॉलेज की संख्या 14 हो गई है। डिजिटल नवाचर को बढ़ावा देने सीएम सुशासन फेलोशिप आरंभ किया जाएगा। इसके लिए 10 करोड़ का प्रावधान है।
वित्त मंत्री ने कहा कि, पंजीयन के 20 केंद्र मॉडल बनेंगे, इसके लिए 20 करोड़ दिए गए हैं। हक त्याग शुल्क अब मात्र 500 रुपए है। सीएम सुशासन फेलोशिप शुरू होगा, इसके लिए 10 करोड़ का प्रावधान है। आईआईएम, आईआईआईटी से सहयोग से ट्रेनिंग दी जाएगी। एसीबी ने पिछले साल 54 भ्रष्ट अधिकारों को गिरफ्तार किया है। लोक सेवकों के उत्कृष्ट काम के लिए सीएम एक्सलेंसी अवार्ड दिए जायेंगे।

Facebook



