CG Budget 2025: प्रदेश में होगा वीर नारायण सिंह आदिवासी संग्राहालय का निर्माण, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट में किया ऐलान
Veer Narayan Singh Adivasi Sangrahalaya: बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, आदिवासी संस्कृति को संजोने के लिए संग्रहालय का निर्माण
Veer Narayan Singh Adivasi Sangrahalaya/ Image Credit: IBC24
- छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवा दिन है।
- वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रदेश का 24वां और साय सरकार का दूसरा बजट पेश किया।
- बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, आदिवासी संस्कृति को संजोने के लिए संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा।
रायपुर: Veer Narayan Singh Adivasi Sangrahalaya: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवा दिन है। आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रदेश का 24वां और साय सरकार का दूसरा बजट पेश किया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी लाल ब्रीफकेस लेकर विधानसभा पहुंचे और बजट पेश किया। आज पेश किए गए बजट में छत्तीसगढ़ के विजन पर ख़ास फोकस किया गया है। साय सरकार का दूसरा बजट इस बजट में सरकार की तरफ से हर वर्ग के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई। बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपनी पत्नी के साथ राम मंदिर पहुंचे थे और वहां पूजा-अर्चना कर भगवान राम का आशीर्वाद लिया था।
वीर नारायण सिंह आदिवासी संग्राहालय का होगा निर्माण
Veer Narayan Singh Adivasi Sangrahalaya: बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने भाषण में कहा कि, हमारी सरकार का आधार अच्छी नियत और कर्मठता है। वित्त मंत्री चौधरी ने बताया की इस बार उन्होंने बजट को खुद अपने हाथों से लिखा है और उसे अब सदन में पढ़ा। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, आदिवासी संस्कृति को संजोने के लिए संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा। वीर नारायण सिंह के नाम से बनाए जाने वाले आदिवासी संग्राहालय के लिए प्रदेश सरकार ने बजट में 11 करोड़ रुपए का प्रावधान है।

Facebook



