Union Budget 2025: महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को राहत, मोबाइल से लेकर दवाइयों तक देश में सस्ती होंगी ये चीजें
महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को राहत, Union Budget 2025: Modi government tried to give relief to the citizens of the country from inflation
Union Budget 2025 / Image Credit : IBC24
नई दिल्लीः Union Budget 2025 देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आम बजट पेश कर दिया है। इस बजट में वित्त मंत्री ने कई बड़े ऐलान किए हैं। एक ओर जहां टैक्सपेयर्स को राहत दी गई है तो वहीं दूसरी ओर किसानों के लिए भी कई बड़े ऐलान किए हैं। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है कि ढेरों डिवाइसेज की मैन्युफैक्चरिंग में लगने वाले पार्ट्स से इंपोर्ट ड्यूटी घटाई जा रही हैं। इसका सीधा फायदा यह होगा कि स्मार्टफोन्स, स्मार्ट टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सस्ते होने वाले हैं।
बजट में मोबाइल फोन पर कस्टम ड्यूटी कम करने की घोषणा की गई है। इससे भारत में मैन्युफैक्चर होने वाले मोबाइल फोन्स की लागत कम होगी, जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा। उन्हें नए स्मार्टफोन खरीदने के लिए कम खर्च करना पड़ेगा। मोबाइल कंपनियों ने सरकार से इंपोर्ट ड्यूटी कम करने की मांग की थी, ताकि ग्राहकों को फायदा हो सके और सरकार ने इस मांग को स्वीकार कर लिया।
बजट 2025 में क्या-क्या हुआ सस्ता?
- इलेक्ट्रिक गाड़ियां (EVs) – बैटरी और ईवी कंपोनेंट्स पर टैक्स में कटौती से इलेक्ट्रिक कारें सस्ती होंगी।
- LCD और LED TV – सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी घटा दी, जिससे टीवी के दाम कम होंगे।
- मोबाइल फोन – मोबाइल निर्माण में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स पर टैक्स में छूट से स्मार्टफोन सस्ते होंगे।
- कपास और दालें – पैदावार बढ़ाने की योजना से किसानों को सीधा फायदा होगा और इनकी कीमतें स्थिर रह सकती हैं।
- कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी।

Facebook



