IPS Sanjay Verma DGP: सीनियर IPS संजय वर्मा बने राज्य के नए पुलिस महानिदेशक.. चुनाव आयोग ने पूर्व डीजीपी रश्मि शुक्ला का किया था तबादला..
IPS Sanjay Verma New DGP of Maharashtra
IPS Sanjay Verma New DGP of Maharashtra
IPS Sanjay Verma New DGP of Maharashtra: मुंबई: महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के नाम का चयन कर लिया गया है। राज्य कैडर के वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी संजय वर्मा महाराष्ट्र के नए डीजीपी होंगे। 1990 बैच के अधिकारी संजय कुमार रश्मि शुक्ला की जगह लेंगे। प्रमुख विपक्षी दलों की शिकायतों के बाद निर्वाचन आयोग ने राज्य पुलिस प्रमुख के पद से रश्मि शुक्ला को हटाने का निर्देश दिया था। अधिकारी ने बताया कि संजय कुमार वर्मा को अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त होना है। संजय वर्मा इससे पहले कानूनी और तकनीकी महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे।
IPS Sanjay Verma New DGP of Maharashtra: संजय कुमार वर्मा ने अब महाराष्ट्र के पुलिस प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी संभाली है। आईपीएस संजय अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। उनके कार्यकाल में राज्य पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली और चुनावी सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बदलावों की उम्मीद जताई जा रही है।
IPS Sanjay Verma New DGP of Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने रश्मि शुक्ला के खिलाफ चुनावी निष्पक्षता पर सवाल उठाए थे। इन दलों ने आरोप लगाया था कि रश्मि शुक्ला ने राज्य के पुलिस प्रशासन को राजनीतिक रूप से प्रभावित किया। इसके बाद, चुनाव आयोग ने इन शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई करते हुए रश्मि शुक्ला को डीजीपी के पद से हटा दिया और उन्हें ट्रांसफर कर दिया।
Watch: Senior IPS officer Sanjay Verma has taken charge as the Maharashtra DGP pic.twitter.com/MlqTQAuAmH
— IANS (@ians_india) November 5, 2024

Facebook



