All India Service Officers Transfer: अखिल भारतीय सेवा से जुड़े अफसरों का सेन्ट्रल डेपुटेशन.. IAS तंबोली अय्याज फकीरभाई बने कैबिनेट सचिवालय में संयुक्त सचिव

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने तंबोली अय्याज फकीरभाई, आईएएस (सीजी:2009) को कैबिनेट सचिवालय के संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

All India Service Officers Transfer: अखिल भारतीय सेवा से जुड़े अफसरों का सेन्ट्रल डेपुटेशन.. IAS तंबोली अय्याज फकीरभाई बने कैबिनेट सचिवालय में संयुक्त सचिव

All India Service Officers Transfer and Posting News || Image- Wikiquote

Modified Date: May 23, 2025 / 09:14 pm IST
Published Date: May 23, 2025 9:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शालिनी महाजन को दिल्ली में उप सचिव के रूप में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त किया गया।
  • सुमीत सिंह को कार्मिक विभाग के तहत क्षमता निर्माण आयोग में निदेशक नियुक्त किया गया।
  • तंबोली अय्याज फकीरभाई को कैबिनेट सचिवालय में संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया।

All India Service Officers Transfer and Posting News: नई दिल्ली: अखिल भारतीय सेवा के अलग-अलग संवर्गो के अफसरों का केंद्रीय स्टार अपर तबादला किया गया है। केंद्रीय कार्मिक विभाग की तरफ से सभी फेरबदल से संबंधित आदेश जारी कर दिए गए है। देखें आदेश

Read Also: America on European Union: अगले महीने से अमरीका EU के सामानों पर लगाएगा 50% टैरिफ.. राष्ट्रपति ट्रम्प ने किया बड़ा ऐलान, शेयर बाजार पर असर

शालिनी महाजन, आईईएस (2013), को केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी, दिल्ली में उप सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। वह आर्थिक मामलों के विभाग से चार साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर शामिल होती हैं।

 ⁠

Image

सुमीत सिंह (आईआरटीएस: 2008) को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, दिल्ली के तहत क्षमता निर्माण आयोग में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

Image

All India Service Officers Transfer and Posting News: अमित शर्मा (आईआरएएस: 2011) को केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग, दिल्ली में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

Image

अन्वेश कुमार ऐलेनी (आईआरएसएमई: 2013) को केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत वाणिज्य विभाग के व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) में उप सचिव नियुक्त किया गया है।

Image

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने तंबोली अय्याज फकीरभाई, आईएएस (सीजी:2009) को कैबिनेट सचिवालय के संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

वह वर्तमान में कैबिनेट सचिवालय में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं और अब 20.03.2029 तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, पांच साल की अवधि के लिए संयुक्त सचिव के स्तर पर कार्य करेंगे। वह इस भूमिका में एमएस श्रीकर, आईएएस (केएन:1999) का स्थान लेंगे।

Image


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown