America on European Union: अगले महीने से अमरीका EU के सामानों पर लगाएगा 50% टैरिफ.. राष्ट्रपति ट्रम्प ने किया बड़ा ऐलान, शेयर बाजार पर असर

डॉनल्ड ट्रंप यूरोपीय संघ से आने वाले सामानों पर चीन की तुलना में ज्यादा आयात शुल्क लगाना चाहते हैं। चीन के टैरिफ इस महीने 30 फीसदी तक कम कर दिए गए थे ताकि वॉशिंगटन और बीजिंग बातचीत कर सकें।

America on European Union: अगले महीने से अमरीका EU के सामानों पर लगाएगा 50% टैरिफ.. राष्ट्रपति ट्रम्प ने किया बड़ा ऐलान, शेयर बाजार पर असर

President Trump announces 50% tariffs on the EU || Image- ANI News File

Modified Date: May 23, 2025 / 07:29 pm IST
Published Date: May 23, 2025 7:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ट्रंप ने यूरोपीय संघ पर 50% टैरिफ लगाने की सिफारिश की, 1 जून से लागू होगा।
  • यूरोपीय संघ ने टैरिफ पर टिप्पणी करने से इनकार किया, फोन कॉल का इंतजार कर रहे हैं।
  • ट्रंप चीन के मुकाबले यूरोपीय संघ से अधिक आयात शुल्क लगाने की योजना में हैं।

President Trump announces 50% tariffs on the EU: वाशिंगटन डीसी: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (23 मई) को घोषणा की कि वह व्यापार वार्ता में गतिरोध का हवाला देते हुए यूरोपीय संघ (ईयू) से आने वाले सामानों पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने की सिफारिश कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया ट्रूथ सोशल पर लिखा, “उनके साथ हमारी चर्चा कहीं नहीं जा रही है.. इसलिए मैं 1 जून, 2025 से यूरोपीय संघ पर सीधा 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की सिफारिश कर रहा हूं।”

Read More: डॉलर से छोटी मुद्रा ‘सेंट’ का होगा अंत: अमेरिकी टकसाल की पेनी को खत्म करने की योजना

ट्रंप यूरोपीय संघ के साथ व्यापार वार्ता में प्रगति की कमी से परेशान थे। ईयू ने टैरिफ को शून्य करने पर जोर दिया है, जबकि ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से अधिकांश आयातों पर 10 फीसदी के आधारभूत कर को बनाए रखने पर जोर दिया है।

 ⁠

President Trump announces 50% tariffs on the EU: समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, यूरोपीय संघ ने फिलहाल इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। संघ ने कहा कि वह यूरोपीय संघ के व्यापार प्रमुख मारोस सेफकोविच और उनके अमेरिकी समकक्ष जैमिसन ग्रीर के बीच होने वाली फोन कॉल का इंतजार करेगा।

Read Also: भारत अगले महीने पाकिस्तान को विश्व बैंक से मिलने वाली राशि का विरोध करेगा

डॉनल्ड ट्रंप यूरोपीय संघ से आने वाले सामानों पर चीन की तुलना में ज्यादा आयात शुल्क लगाना चाहते हैं। चीन के टैरिफ इस महीने 30 फीसदी तक कम कर दिए गए थे ताकि वॉशिंगटन और बीजिंग बातचीत कर सकें।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown