Big Administrative Transfer in Chhattisgarh: प्रदेश में बड़े पैमाने पर सीनियर अफसरों का होगा तबादला.. गृहमंत्री ने दिए संकेत, लॉ एंड आर्डर पर भी कही ये बात
Big Administrative Transfer in Chhattisgarh soon राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अलग अलग जिलों में घटित आपराधिक घटनाएं और बिगड़ती क़ानून-व्यवस्था के लिए गृहमंत्री विजय शर्मा ने एक बार फिर से विपक्षी दल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है।
Big Administrative Transfer in Chhattisgarh soon
Big Administrative Transfer in Chhattisgarh soon: रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश में एक बार फिर से बड़े अधिकारियों की ट्रांसफर सूची जारी की जा सकती हैं। यह तबादला प्रशासनिक होगा और अफसरों के परफॉर्मेंस के आधार पर होगा। बहुत मुमकिन है इस संभावित ट्रांसफर में आईएएस, आईपीएस से लेकर राज्य सेवा के बड़े अधिकारी प्रभावित हो। राजधानी रायपुर के प्रशासन में भी बड़ा बड़े फेरबदल की उम्मीद जताई जा रही है।
Big Administrative Transfer in Chhattisgarh soon: दरअसल राजधानी समेत दुसरे जिलों के मौजूदा क़ानून-व्यवस्था में सुधार और कसावट लाने के लिए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री विजय शर्मा ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से प्रशासनिक फेरबदल का आग्रह किया है। संभव है कि समीक्षा के बाद उनके इस आग्रह पर बड़े अफसरों का ट्रांसफर सूची जारी कर दिया जाए।
Read Also: केंद्र से कृत्रिम बारिश को मंजूरी देने का आग्रह किया, पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली: गोपाल राय
कांग्रेस वजह
Big Administrative Transfer in Chhattisgarh soon: राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अलग अलग जिलों में घटित आपराधिक घटनाएं और बिगड़ती क़ानून-व्यवस्था के लिए गृहमंत्री विजय शर्मा ने एक बार फिर से विपक्षी दल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि कोविड काल में कांग्रेस ने कोरोना की दवा की जगह लोगों क घर-घर तक शराब की डिलीवरी की थी। यही वजह है कि इस लत के चलते आज की घटनाएं सामने आ रही है। हालांकि गृहमंत्री ने साफ़ किया कि प्रदेश की क़ानून व्यवस्था में कसावट लाने और आपराधिक घटनाओं के रोकथाम के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है, पूरी क्षमता से काम कर रही हैं।

Facebook



