Chhattisgarh IPS Setup 2025: छत्तीसगढ़ में IPS का नया सेटअप.. नए जिलों के लिए 11 और भापुसे अफसरों की मंजूरी, अब संख्या हुई 153..

नए पदों को पूर्ववर्ती सरकार के दौरान बनाए गए नए जिलों के लिए मंजूरी दी गई है। इन जिलों में गौरेला पेंड्रा मरवाही, मोहला मानपुर, शक्ति, सारंगढ़ भिलाईगढ़, महेंद्रगढ़ चिरमिरी, भरतपुर, खैरागढ़, छुई खदान और गंडई शामिल हैं।

Edited By :  
Modified Date: May 24, 2025 / 11:17 PM IST
,
Published Date: May 24, 2025 11:17 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में 11 नए आईपीएस पद मंजूर, कुल पद हुए 153।
  • नए बने जिलों के लिए अतिरिक्त आईपीएस पदों की स्वीकृति।
  • 2017 के 142 पदों से बढ़कर अब राज्य में 153 आईपीएस पद।

Chhattisgarh IPS New Setup 2025: रायपुर: छत्तीसगढ़ में आईपीएस अधिकारियों के पदों की संख्या बढ़ा दी गई है। केंद्र सरकार ने राज्य के आईपीएस कैडर का पुनरीक्षण कर 11 नए पदों की मंजूरी दी है। इससे अब छत्तीसगढ़ में कुल आईपीएस अधिकारियों के पद 153 हो गए हैं, जो पहले 2017 में स्वीकृत 142 पदों से अधिक हैं।

Read More: Korba Nagar Nigam Commissioner: निगम आयुक्त जायेंगे प्रशिक्षण लेने IAS अकादमी मसूरी.. अपर कमिश्नर विनय मिश्रा को मिली अस्थाई कमान

Chhattisgarh IPS New Setup 2025: नए पदों को पूर्ववर्ती सरकार के दौरान बनाए गए नए जिलों के लिए मंजूरी दी गई है। इन जिलों में गौरेला पेंड्रा मरवाही, मोहला मानपुर, शक्ति, सारंगढ़ भिलाईगढ़, महेंद्रगढ़ चिरमिरी, भरतपुर, खैरागढ़, छुई खदान और गंडई शामिल हैं।