Samvida Adhikari Posting Latest Order: नए साल से पहले नियुक्ति का तोहफा.. प्रदेशभर में 83 संविदा अफसरों का पदस्थापना आदेश जारी, देखें सभी के नाम..

Samvida Adhikari Posting Latest Order प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री की अनुशंसा पर रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में 83 चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति संविदा आधार पर की गई है।

Samvida Adhikari Posting Latest Order: नए साल से पहले नियुक्ति का तोहफा.. प्रदेशभर में 83 संविदा अफसरों का पदस्थापना आदेश जारी, देखें सभी के नाम..

dr ambedkar hospital raipur | Image Credit- IBC24 News

Modified Date: December 1, 2024 / 04:36 pm IST
Published Date: December 1, 2024 4:36 pm IST

Contract officer posting order and notofication released: रायपुर। प्रदेश भर के अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी को दूर करने और अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा सुदृढ़ करने की दिशा में प्रदेश सरकार सतत प्रयासरत है। इसी कड़ी में तरफ जहां अस्पतालों में संसाधन बढाए जा रहे है तो वही प्रदेशभर में नए चिकित्सकों की पदस्थापना भी की जा रही है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री की अनुशंसा पर रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में 83 चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति संविदा आधार पर की गई है। देखें सभी के नाम

Posting of government doctors in Chhattisgarh

Read More: Vishnu Ka Sushasan: 3100 में धान.. अन्नदाताओं को सम्मान, खरीदी केंद्रों में किसानों को मिल रही सुविधा, विष्णु के सुशासन से खिले चेहरे 

रायपुर संभाग

 ⁠

Contract officer posting order and notofication released: डॉ शुभम विश्वकर्मा, डॉ प्रिदम्बिनी नायक, डॉ तोयेष चंद्राकर, डॉ स्मृति इंगोले, डॉ साहिल कुमार, डॉ मिलनदीप कौर, डॉ देवांग शाह, डॉ नीलम जायसवाल, डॉ चंद्र शेखर जायसवाल, डॉ वाय. मुनमुन, डॉ यशवंत सोनी, डॉ दीक्षा थवाईत, डॉ ऋतम्भरा शर्मा, डॉ वैशाली चौरसिया, डॉ यूसुफ उस्मानी, डॉ एम शिवानी राव, डॉ निशा पैकरा, डॉ शिखा शुक्ला, डॉ सोनाली अवधिया, डॉ सुब्रनिल घोष, डॉ सचिन अग्रवाल, डॉ अम्मूनाथ अनमोल पांडेय, डॉ प्रशांत कुमार पांडेय, डॉ अदिबा खान, डॉ श्रेया मुखर्जी, डॉ एशिनी अग्रवाल, डॉ प्रीति खालखो, डॉ विकास सिंह, डॉ विपिन कुमार सिंह, डॉ संग्राम येरेवार, डॉ मयंक शर्मा।

बिलासपुर संभाग

Contract officer posting order and notofication released: डॉ सावी शुक्ला, डॉ सोनाली प्रकाश, डॉ धनंजय कुमार निर्मलकर, डॉ विवेक पटेल, डॉ कृष्ण कुमार कुम्भकार, डॉ अदिति सिंह, डॉ नीलमणी सिंह, डॉ जोन कुजूर, डॉ पूजा सिंह, डॉ निशि निर्मलकर, डॉ प्रफुल्लता कंवर, डॉ अमीशा टेकाम, डॉ पूर्णिमा कंवर, डॉ दिव्या अंकित रोहलेदार, डॉ अनुभूति नंद, डॉ अदिति मारिया लाकरा, डॉ रितीशा वेरोनिका थॉमस,डॉ प्रियंका सिंह पैकरा, डॉ संदीप पटेल, डॉ ज्योत्सना गुप्ता, डॉ स्मृति रानी लकड़ा, डॉ त्रिलोक जागीतानाथ हिमधर

दुर्ग संभाग

Contract officer posting order and notofication released: डॉ कृति ठाकुर, डॉ दामिनी नाग, डॉ शशांक बारले, डॉ प्रिया चन्दानन, डॉ श्रीयम शुक्ला, डॉ सुदीप्ता पाल, डॉ संध्या कंवर, डॉ सौरीन चटर्जी, डॉ सुधांशु शेखर सेनापति, डॉक्स नवेद मालिक, डॉ सुलेखा विंध्यराज, डॉ मोनिका मरकाम, डॉ हितेश प्रसाद पात्रे, डॉ अंजलि आर जोसेफ, डॉ प्रणय दत्ता, डॉ मोहम्मद असहर खान, डॉ पलक मेश्राम, डॉ रुपाली सिंह, डॉ राजेश्वर प्रसाद हेटली, डॉ अवधेश सिदार, डॉ प्रतीक साहू, डॉ प्रियंका गेन्ड्रे, डॉ मोहम्मद अरशद अंसार, डॉ सैयद ताजिश अली, डॉ अकांक्षा श्रीवास्तव, डॉ योगिता पांडरे, डॉ भाविका टंडन

Read Also: ‘विष्णुदेव’ दिही आवास…जे नक्सली हथियार छोड़ के करही पुर्नवास’ पीएम आवास योजना के तहत 15000 मकान देने की योजना

सरगुजा संभाग

डॉ भोजमनियां, डॉ प्रेमा कुजूर व डॉ अभिषेक नामदेव को विभिन्न जिलों में पदस्थ किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown