IAS Chandrakant S: आईएएस अफसर चंद्रशेखर नए उप-राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के निज सचिव नियुक्त.. सरकार DoPT ने जारी किया आदेश
अगस्त के पहले हफ्ते में संसद के सत्र के दौरान जगदीप धनखड़ ने खराब स्वास्थ्य का हवाल देते हुए अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। उप राष्ट्रपति के खाली पद के लिए इसी महीने के 9 तारीख को संसंद में मतदान कराया गया था।
IAS Chandrakant S || Image- Bureaucrats India file
- IAS चंद्रशेखर एस. की बड़ी नियुक्ति
- उपराष्ट्रपति के निज सचिव बने
- DoPT ने जारी किया आदेश
IAS Chandrakant S: नई दिल्ली: शपथ ग्रहण के साथ ही देश के नए उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने अपना कार्यभार लेकर कामकाज शुरू कर दिया है। उनके नए कार्यकाल के साथ ही आईएएस अफसर चंद्रशेखर एस. को उप राष्ट्रपति का निज सचिव नियुक्त किया गया है।
DoPT ने जारी किया आदेश
चंद्रशेखर एस. केरल कैडर के 2014 बैच के आईएएस अफसर है। केंद्र सरकार के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने उनके इस अपॉइंटमेंट को लेकर विधिवत आदेश जारी कर दिया है।
IAS Chandrakant S: बता दें कि, 9 सितम्बर को हुए उप राष्ट्रपति के चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार रहे, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 100 से अधिक मतों से पराजित किया था।
इससे पहले अगस्त के पहले हफ्ते में संसद के सत्र के दौरान जगदीप धनखड़ ने खराब स्वास्थ्य का हवाल देते हुए अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। उप राष्ट्रपति के खाली पद के लिए इसी महीने के 9 तारीख को संसंद में मतदान कराया गया था।
Chandrasekar S. (IAS, KL:2014) has been appointed as Private Secretary to the Vice President of India, CP Radhakrishnan.
His tenure at @LBSNAA_Official as Deputy Director has been curtailed, and he will now serve in the Vice President’s Secretariat at the… pic.twitter.com/Ww5gCauyb0
— Bureaucrats India (@BureaucratsInd) September 15, 2025

Facebook



