UP Road Accident News: ट्रेलर से टकराई छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं से भरी बस, मौके पर हुई चार लोगों की मौत, 9 की हालत गंभीर
UP Road Accident News: जौनपुर जिले में सोमवार सुबह सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है।
UP Road Accident News/Image Credit: IBC24
- जौनपुर में बस और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर।
- हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल है।
- बस में सवार सभी यात्री छत्तीसगढ़ के है।
जौनपुर: UP Road Accident News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सोमवार सुबह एक बस के एक ट्रक से टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना सोमवार सुबह करीब 5 बजे हुई, जब अयोध्या से वाराणसी जा रही पर्यटक बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस एक ट्रक से टकरा गई। पुलिस के अनुसार इस हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु बस में थे सवार
UP Road Accident News: जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि यह घटना लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर गांव में हुई। बस में छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु सवार थे। दुर्घटना के समय बस में करीब 50 लोग थे। उन्होंने बताया कि बस चालक जैसे ही ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, वह पास के ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
पुलिस ने दोनों वाहनों को किया जब्त
UP Road Accident News: दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी की। उन्होंने अधिकारियों को घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पुलिस ने बस और ट्रक को जब्त कर लिया है।
जौनपुर में सड़क हादसे से बड़ी खबर, कांकेर के रहने वाले थे सभी श्रद्धालु, हादसे में 4 श्रद्धालु की हुई मौत#Jaunpur #Accident #Kanker #BreakingNewshttps://t.co/jrtZzZIRII
— IBC24 News (@IBC24News) September 15, 2025

Facebook



