IAS officers Reshuffle: बिहार में चुनावी माहौल के बीच IAS अफसरों का अचानक तबादला.. सीनियर अधिकारी मुकेश चौधरी साहू इस विभाग से मुक्त, देखें आदेश..
IAS officers Reshuffle Latest Order: आकाश दीप को परिवहन और बोडोलैंड कल्याण विभाग के आयुक्त और सचिव पद पर तैनात किया गया है, जो पहले प्रमुख सचिव मुख्य कार्यकारी अधिकारी बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र कोकराझार असम पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
IPS Transfer News. Image Source- IBC24
- असम में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
- कई IAS अधिकारियों के विभाग बदले
- बोडोलैंड प्रशासन में नई नियुक्तियां
IAS officers Reshuffle Latest Order: गुवाहाटी: असम के हिमंता बिस्वा सरमा की सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए अफसरों के पदस्थापना में कई महत्वपूर्ण बदलाव किये है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। केंद्र में प्रतिनियुक्ति की वजह से राज्य के प्रशासन में यह फेरबदल सामने आया है।
IAS officers transfer and posting order
दरअसल आईएएस अधिकारी मुकेश चौधरी साहू, अतिरिक्त मुख्य सचिव, महिला एवं बाल विकास बोडोलैंड कल्याण विभाग और परिवहन विभाग को बोडोलैंड कल्याण विभाग और परिवहन विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव के प्रभार से मुक्त किया गया है। इसके अलावा अब उन्हें बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र कोकराझार के प्रधान सचिव सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर अतिरिक्त प्रभार के रूप में नियुक्त किया गया है।
IAS Officer latest transfer order copy
IAS officers Reshuffle Latest Order: आकाश दीप को परिवहन और बोडोलैंड कल्याण विभाग के आयुक्त और सचिव पद पर तैनात किया गया है, जो पहले प्रमुख सचिव मुख्य कार्यकारी अधिकारी बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र कोकराझार असम पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

इन्हें ही पढ़ें:
- पुणे के नवले ब्रिज पर दिल दहला देने वाला हादसा, दो कंटेनरों के बीच फंसी कार में भड़की आग, 8 की मौत ने पूरे शहर को झकझोरा
- छत्तीसगढ़ में जनजातीय गौरव दिवस की धूम, सीएम साय बस्तर के कार्यक्रम में होंगे शामिल, जानिए आपके जिले में कौन होगा मुख्य अतिथि ?
- ‘काउटिंग में गड़बड़ी हुई तो सड़कों पर दिखेगा..’, नतीजों से पहले RJD नेता का भड़काऊ बयान, मचा सियासी घमासान, देखें वीडियो

Facebook



