IAS Transfer and Posting Order Sheet: चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने गुरुवार को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव करते हुए 6 आईएएस अधिकारियों का तबादला और नई जगहों पर पोस्टिंग की हैं। राज्य के मुख्य सचिव कार्यालय की तरफ से इस संबंध में विधिवत आदेश जारी कर दिया गया है।
Read More: Drone Banned in Marriage: शादियों में ड्रोन से नहीं फोटोग्राफी और वीडियो शूटिंग, प्रशासन ने जारी किया निर्देश
इन अफसरों का तबादला
- आईएएस आशिमा बराड़ को मौजूदा जिम्मेदारियों के साथ अब आबकारी एवं कराधान विभाग की कमिश्नर और सचिव नियुक्त किया गया है।
- आईएएस वीरेंद्र लाठर को अंबाला नगर निगम का नया कमिश्नर बनाया गया है।
- आईएएस राहुल नरवाल को उनकी वर्तमान जिम्मेदारियों के साथ-साथ अब हरियाणा ग्रामीण विकास विभाग का विशेष निदेशक और विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
- आईएएस हितेश कुमार मीणा को लोक निर्माण विभाग (PWD) में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
- आईएएस बलप्रीत सिंह को हरियाणा खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड का सीईओ बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हें हरियाणा आर्काइव्स विभाग का निदेशक और अतिरिक्त सचिव की जिम्मेदारी भी दी गई है।
- आईएएस रेणु सोगन को हरियाणा नागरिक संसाधन सूचना विभाग में अतिरिक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- सरकार द्वारा किए गए इन बदलावों का उद्देश्य प्रशासनिक कामकाज को अधिक प्रभावी बनाना और विभिन्न विभागों में कामकाज में तेजी लाना है।

