Raipur Thana Incharge Transfer Order || Image- IBC24 News FILE
Raipur Thana Incharge Transfer Order: रायपुर: दो दिन पहले रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने राजधानी रायपुर के 27 थाना प्रभारियों के तैनाती में फेरबदल करते हुए उन्हें नए जगहों पर पोस्टिंग दी थी। वही अब इस ट्रांसफर सूची में आंशिक बदलाव किया गया है।
Raipur Thana Incharge Transfer Order: जारी किये गए नए आदेश के मुताबिक खरोरा के थाना प्रभारी बनाये गये दीपक पासवान को अब रायपुर सिविल लाइन का चार्ज दिया गया है, जबकि खरोरा की कमान के.के. कुशवाहा संभालेंगे। बता दें कि, गुढ़ियारी में तैनात केके कुशवाहा को पहले सिविल लाइन की कमान सौंपी गई थी। अफसरों को नए आदेश पर अमल करते हुए तत्काल थानों में आमद के निर्देश दिए है।
नीचे देखें रायपुर एसएसपी दफ्तर से जारी की गई तबादले की सूची