Karnataka New DGP Name: इस राज्य को मिला नया पुलिस कप्तान.. डॉ एमए सलीम बनाये गये प्रभारी पुलिस महानिदेशक, जारी हुआ आदेश

फिलहाल डीजीपी पद के लिए तीन वरिष्ठ अधिकारियों के नाम चर्चा में थे। इनमें प्रशांत कुमार ठाकुर (डीजीपी, फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज), डॉ. एमए सलीम (डीजीपी, सीआईडी) और के रामचंद्र राव।

Karnataka New DGP Name: इस राज्य को मिला नया पुलिस कप्तान.. डॉ एमए सलीम बनाये गये प्रभारी पुलिस महानिदेशक, जारी हुआ आदेश

IPS Dr. MA Salim becomes DGP of Karnataka || Image- The Hindu file

Modified Date: May 24, 2025 / 06:22 pm IST
Published Date: May 24, 2025 6:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • डॉ. एमए सलीम को कर्नाटक का नया कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया है।
  • आलोक मोहन की सेवानिवृत्ति के बाद डीजीपी पद खाली था, सलीम को जिम्मेदारी मिली।
  • तीन वरिष्ठ अधिकारियों में चयन प्रक्रिया के बाद सरकार ने सलीम को प्राथमिकता दी।

IPS Dr. MA Salim becomes DGP of Karnataka: बेंगलुरु: वरिष्ठ भापुसे अधिकारी डॉ एमए सलीम को कर्नाटक का प्रभारीमहानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक (डीजीऔर आईजीपी) नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार ने बुधवार को यह आदेश जारी किया।

Read More: Korba Nagar Nigam Commissioner: निगम आयुक्त जायेंगे प्रशिक्षण लेने IAS अकादमी मसूरी.. अपर कमिश्नर विनय मिश्रा को मिली अस्थाई कमान

खाली था डीजीपी का पद

बता दें कि, पूर्व डीजीपी आलोक मोहन के 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने के बाद यह पद खाली था। उनकी सेवा 21 मई तक बढ़ा दी गई थी। कर्नाटक कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी एम ए सलीम बेंगलुरु के चिक्काबनवारा के रहने वाले हैं। आलोक मोहन ने 22 मई , 2023 को डीजीपी के रूप में पदभार ग्रहण किया था, शुरुआत में वे कार्यवाहक पद पर तैनात थे।

 ⁠

Read Also: Naxalites Encounter Ground Zero: जहां मारा गया नक्सलियों का सरदार ‘बसवाराजू’ वहां पहुंची IBC24 की टीम.. 11 घंटो में 45 किलोमीटर का पैदल सफर.. देखें पूरा मंजर..

तीन नामों का पैनल तैयार

IPS Dr. MA Salim becomes DGP of Karnataka: फिलहाल डीजीपी पद के लिए तीन वरिष्ठ अधिकारियों के नाम चर्चा में थे। इनमें प्रशांत कुमार ठाकुर (डीजीपी, फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज), डॉ. एमए सलीम (डीजीपी, सीआईडी) और के रामचंद्र राव। हालांकि, सोने की तस्करी के मामले में कथित संलिप्तता के कारण सरकार ने राव को अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया था। जिससे ठाकुर और सलीम के बीच विकल्प सीमित हो गया । हालांकि बिहार के 1992 बैच के अधिकारी प्रशांत कुमार ठाकुर सलीम से वरिष्ठ हैं, लेकिन राज्य सरकार ने सलीम को कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार, डीजीपी को कम से कम दो साल का कार्यकाल पूरा करना होगा।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown