IPS Transfer Posting Order Released: 15 IPS समेत 9 जिलों के पुलिस अधीक्षकों का ट्रांसफर.. नए साल से पहले भाजपा सरकार ने की बड़ी विभागीय सर्जरी

सरकार के अनुसार, यह फेरबदल राज्य में पुलिसिंग को अधिक सक्षम और उत्तरदायी बनाने के लिए एक रणनीतिक प्रयास है। आने वाले दिनों में इन बदलावों के सकारात्मक प्रभाव प्रदेश की सुरक्षा और प्रशासनिक दक्षता पर देखने को मिलेंगे।

IPS Transfer Posting Order Released: 15 IPS समेत 9 जिलों के पुलिस अधीक्षकों का ट्रांसफर.. नए साल से पहले भाजपा सरकार ने की बड़ी विभागीय सर्जरी

UP IPS Transfer. Image Source- IBC24 File

Modified Date: December 22, 2024 / 10:09 pm IST
Published Date: December 22, 2024 10:08 pm IST

IPS Transfer Posting Order Released UP Government: लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नववर्ष से पहले रविवार को राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस बदलाव के अंतर्गत 15 जिलों के पुलिस कप्तानों का स्थानांतरण किया गया है। बलिया, जौनपुर, कासगंज और अमेठी जैसे प्रमुख जिलों में नए पुलिस प्रमुख नियुक्त किए गए हैं। यह कदम राज्य में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और प्रशासनिक कार्यों में नई ऊर्जा लाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Read More: IPS Transfer-Posting in NIA: इस तेजतर्रार महिला IPS को NIA में मिली बड़ी जिम्मेदारी.. बनाई गई पुलिस महानिरीक्षक, 5 सालों का होगा कार्यकाल..

IPS Transfer Posting Order Released UP Government: इस फेरबदल में एडीजी, आईजी और डीआईजी स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया है। इनमें गृह सचिव एडीजी डॉ. संजीव गुप्ता, आईजी मेरठ नचिकेता झा, आईपीएस आरके भारद्वाज और आकाश कुलहरि जैसे महत्वपूर्ण नाम शामिल हैं। सभी अधिकारियों को तुरंत अपनी नई तैनाती पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।

 ⁠

IPS Transfer Posting Order Released UP Government: राज्य सरकार का मानना है कि यह बदलाव पुलिसिंग को अधिक प्रभावी और जनसेवा केंद्रित बनाने में मदद करेगा। तबादले के तहत जिन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, उनमें कई वरिष्ठ और अनुभवी अधिकारी शामिल हैं। ये अधिकारी पूर्व में भी विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं और प्रशासनिक चुनौतियों से निपटने में कुशल माने जाते हैं।

IPS Transfer Posting Order Released UP Government: इस निर्णय से सरकार को उम्मीद है कि नए पुलिस कप्तान अपने जिलों में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में सहायक होगा।

Read More: CG Administration Transfer-Posting: सूर्यकिरण तिवारी योजना, आर्थिक और सांख्यिकी तो अभिषेक अग्रवाल भेजे गए गृह विभाग.. राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS) के अफसरों का तबादला..

IPS Transfer Posting Order Released UP Government: सरकार के अनुसार, यह फेरबदल राज्य में पुलिसिंग को अधिक सक्षम और उत्तरदायी बनाने के लिए एक रणनीतिक प्रयास है। आने वाले दिनों में इन बदलावों के सकारात्मक प्रभाव प्रदेश की सुरक्षा और प्रशासनिक दक्षता पर देखने को मिलेंगे।

Image

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –

क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown