Big Transfer List IAS-IPS: एकसाथ 40 IAS और 26 IPS अफसरों का तबादला.. सभी AGMUT कैडर के अधिकारी, देखें पूरी लिस्ट
सभी अफसर एजीएमयूटी कैडर से है जिनका इंटरस्टेट तबादला किया गया है। जारी आदेश के मुताबिक़ ज्यादातर अफसरों का अरुणाचल प्रदेश, दिल्ली और जम्मू कश्मीर के बीच ट्रांसफर किया गया है।
MHA orders transfers of IAS and IPS officers || Image- Wikimedia Commons file
- गृह मंत्रालय ने एजीएमयूटी कैडर के अफसरों के इंटरस्टेट तबादलों की जम्बो सूची जारी की।
- अफसरों के ट्रांसफर मुख्यतः अरुणाचल प्रदेश, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के बीच किए गए हैं।
- आदेश में भारतीय प्रशासनिक और पुलिस सेवा के कई वरिष्ठ अफसरों के नाम शामिल हैं।
MHA orders transfers of IAS and IPS officers: नई दिल्ली: केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने भारतीय प्रशासनिक और भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों के ट्रांसफर की जम्बो लिस्ट जारी की है। सभी अफसर एजीएमयूटी कैडर से है जिनका इंटरस्टेट तबादला किया गया है। जारी आदेश के मुताबिक़ ज्यादातर अफसरों का अरुणाचल प्रदेश, दिल्ली और जम्मू कश्मीर के बीच ट्रांसफर किया गया है। देखें गृह मंत्रालय का यह आदेश।
Ministry of Home affairs orders transfer/ Posting of IAS and IPS officers of AGMUT Cadre.@airnewsalerts @diprjk @PIBHomeAffairs pic.twitter.com/Byfd4uNVs2
— Akashvani News Jammu (@radionews_jammu) May 16, 2025

Facebook



