Nidhi Chhibbar IAS News: छत्तीसगढ़ की IAS निधि छिब्बर को मोदी सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी.. नीति आयोग के इस विभाग में बनाई गई महानिदेशक..

यह नियुक्ति व्यक्तिगत स्तर पर विशेष कदम के तौर पर की गई है और इसके लिए पद के मौजूदा नियमों को फिलहाल रोक दिया गया है।

Edited By :  
Modified Date: May 14, 2025 / 02:38 PM IST
,
Published Date: May 14, 2025 2:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • निधि छिब्बर बनीं नीति आयोग के डीएमईओ की महानिदेशक, सचिव स्तर पर किया पद अपग्रेड।
  • नीति आयोग में अतिरिक्त सचिव रहीं निधि छिब्बर को अब सचिव वेतनमान पर नई जिम्मेदारी मिली।
  • खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय में मिला पूर्व पद वापस लिया गया, नई नियुक्ति को मिली मंजूरी।

Nidhi Chhibbar IAS News: नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ कैडर की 1994 बैच की IAS अधिकारी निधि छिब्बर को नीति आयोग के विकास निगरानी एवं मूल्यांकन कार्यालय (डीएमईओ) का महानिदेशक (DG) नियुक्त किया गया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है। निधि छिब्बर इस समय नीति आयोग में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात हैं। नई नियुक्ति के साथ उन्हें भारत सरकार के सचिव पद और वेतनमान पर काम करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए डीएमईओ के डीजी का पद अस्थायी रूप से सचिव स्तर पर अपग्रेड किया गया है।

Read More: Persona Non Grata: भारत में रहकर भारत की जासूसी कर रहा था पाकिस्तानी अफसर.. दिया गया 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश

Nidhi Chhibbar IAS News: यह नियुक्ति व्यक्तिगत स्तर पर विशेष कदम के तौर पर की गई है और इसके लिए पद के मौजूदा नियमों को फिलहाल रोक दिया गया है। गौरतलब है कि, इस नई नियुक्ति के बाद, 18 अप्रैल 2025 को खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय में उन्हें जो पद दिया गया था, उसे वापस ले लिया गया है।