Nidhi Chhibbar IAS News || Image- Bureaucrats India
Nidhi Chhibbar IAS News: नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ कैडर की 1994 बैच की IAS अधिकारी निधि छिब्बर को नीति आयोग के विकास निगरानी एवं मूल्यांकन कार्यालय (डीएमईओ) का महानिदेशक (DG) नियुक्त किया गया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है। निधि छिब्बर इस समय नीति आयोग में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात हैं। नई नियुक्ति के साथ उन्हें भारत सरकार के सचिव पद और वेतनमान पर काम करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए डीएमईओ के डीजी का पद अस्थायी रूप से सचिव स्तर पर अपग्रेड किया गया है।
Nidhi Chhibbar IAS News: यह नियुक्ति व्यक्तिगत स्तर पर विशेष कदम के तौर पर की गई है और इसके लिए पद के मौजूदा नियमों को फिलहाल रोक दिया गया है। गौरतलब है कि, इस नई नियुक्ति के बाद, 18 अप्रैल 2025 को खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय में उन्हें जो पद दिया गया था, उसे वापस ले लिया गया है।
Nidhi Chhibber, IAS (Chhattisgarh:1994), has been appointed as the Director General of the Development Monitoring and Evaluation Office (DMEO) at NITI Aayog.
Read: https://t.co/gAEAH101Yb@NITIAayog @_DMEO
— Bureaucrats India (@BureaucratsInd) May 13, 2025