Kusmi Thana Incharge Suspend: सरगुजा में थाना प्रभारी और दो हेड कॉन्स्टेबल सस्पेंड.. SP के एक्शन से हड़कंप, इस वजह से छीन गई साहेब की थानेदारी
"दोनों प्रधान आरक्षकों के द्वारा बिना किसी वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराए स्वेच्छापूर्ण तरीके से गंभीर अनर्गल क्रियाकलाप करने की सूचना प्राप्त हुई है।"
Kusmi Thana Incharge Suspend Order Issued || Image- IBC24 News File
- कुसमी थाना प्रभारी और दो आरक्षक सस्पेंड किए गए।
- बिना अनुमति पश्चिम बंगाल भेजे गए थे आरक्षक।
- अनुशासनहीनता पर रक्षित केंद्र में अटैच किया गया।
Kusmi Thana Incharge Suspend Order Issued: अंबिकापुर: सरगुजा रेंज के कुसमी थाने के थानेदार और वहां पदस्थ दो प्रधान आरक्षकों को सस्पेंड करते हुए रक्षित केंद्र में अटैच कर दिया गया है। इस संबंध में पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है। इस विभागीय कार्रवाई के बाद दूसरे कर्मचारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
क्या गया आदेश जारी
Kusmi Thana Incharge Suspend Order Issued: एसपी कार्यालय की तरफ से जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि, थाना कुसमी में प्राप्त शिकायत की जांच के दौरान नोटिस तामिली हेतु थाना कुसमी में पदस्थ प्रधान आरक्षक 405 विष्णुकांत मिश्रा व प्रधान आरक्षक 595 प्रांजुल कश्यप को थाना प्रभारी कुसमी निरीक्षक ललित यादव के द्वारा बिना किसी सूचना/अनुमति के मनमाने तरीके दीगर राज्य पश्चिम बंगाल के आसनसोल रवाना किया गया था। जहां दोनों प्रधान आरक्षकों के द्वारा बिना किसी वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराए स्वेच्छापूर्ण तरीके से गंभीर अनर्गल क्रियाकलाप करने की सूचना प्राप्त हुई है।


Facebook



