Reported By: Ravi Sisodiya
,Patalpani-Kalakund Heritage Train| Image Credit: IBC24 File
Patalpani-Kalakund Heritage Train: इंदौर। हरे-भरे जंगल, झरनों की कलकल और सुरंगों से गुजरने का रोमांच… हर साल मानसून में पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन पर्यटकों को यह सब देने आती है। लेकिन, इस बार रेल रोमांच के शौकीनों को निराश होना पड़ेगा, क्योंकि ट्रेन का संचालन फिलहाल दो महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है।
यार्ड शिफ्टिंग काम के चलते ट्रेन स्थगित
दरअसल, रेलवे द्वारा इंदौर-खंडवा ब्रॉडगेज लाइन के अंतर्गत यार्ड शिफ्टिंग का कार्य जारी है। इस तकनीकी कार्य में दो महीने लगेंगे, जिससे हेरिटेज ट्रेन संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। रेलवे अधिकारी के अनुसार, जैसे ही यार्ड का कार्य पूर्ण होगा ट्रेन का नया शेड्यूल घोषित किया जाएगा।
25 दिसंबर 2018 को महू से हुआ था संचालन
बता दें कि, हर साल मानसून में हेरिटेज ट्रेन पर्यटकों को पातालपानी की वादियों, पुराने होलकरकालीन पुलों, घने जंगलों, पहाड़ियों और झरनों का नजारा दिखाती है। इस यात्रा का खास आकर्षण वर्षा ऋतु में यहां का प्राकृतिक सौंदर्य होता है, लेकिन इस बार बारिश का मौसम ट्रेन के बिना ही बीतेगा। हेरिटेज ट्रेन का संचालन पहली बार 25 दिसंबर 2018 को महू से कालाकुंड के बीच शुरू हुआ था। बाद में इसे पातालपानी तक बढ़ाया गया।
कब जारी होगा नया शेड्यूल
कोविड-19 के दौरान अप्रैल 2020 में इसे बंद कर दिया गया था, जिसे अगस्त 2021 में फिर से शुरू किया गया। रेलवे पीआरओ के मुताबिक, जैसे ही यार्ड शिफ्टिंग का कार्य पूरा होगा, ट्रेन का संचालन पुनः प्रारंभ जल्दी शुरू किया जाएगा। तब तक पर्यटकों को प्राकृतिक सौंदर्य की इस खास सवारी के लिए इंतजार करना होगा ।