IAS Centrel Deputation Order: कई IAS अफसरों को मोदी सरकार ने बुलाया केंद्र.. सचिव से लेकर निदेशक के पदों पर मिली नियुक्तियां.. देखें सभी आदेश..
IAS Centrel Deputation Order: कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने अमित शर्मा, आईएएस (एजीएमयूटी:2012) को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए जनगणना संचालन निदेशक/नागरिक पंजीकरण निदेशक (उप सचिव स्तर) नियुक्त किया है।
IAS Centrel Deputation Order || Image- IBC24 News File
- केंद्र में आईएएस अफसरों की नई तैनाती
- डीओपीटी ने कई मंत्रालयों में दिए आदेश
- सचिव और निदेशक स्तर पर नियुक्तियां
IAS Centrel Deputation Order: नई दिल्ली: केंद्र के अहम विभागों में अलग-अलग राज्यों के भाप्रसे व अन्य अखिल भारतीय सेवा से जुड़े अफसरों की तैनाती की गई है। करीब आधे दर्जन भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों को सेन्ट्रल डेपुटेशन के तहत मंत्रालय में सचिव और निदेशक के तौर पर पदस्थ किया गया है।
देखें सभी आदेश
आदेश के तहत 2009 बैच के आईआरएस विनय शील गौतम को राजस्व विभाग द्वारा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए अनुशंसित करते हुए उन्हें केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत सहकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। आदेश में उल्लेख किया गया है कि, वह कार्यभार संभालने से पांच साल की अवधि या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, इस भूमिका में काम करेंगे। उनसे तत्काल अपना नया कार्यभार ग्रहण करने का अनुरोध किया गया है।
इसी तरह कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने भूपिंदर कुमार, आईएएस (एजीएमयूटी:2011) को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, दिल्ली में निदेशक नियुक्त किया है। वह केंद्रीय स्टाफिंग योजना के अंतर्गत पाँच वर्ष की अवधि या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यभार ग्रहण करेंगे।
IAS Centrel Deputation Order: मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने देबाश्री मुखर्जी, आईएएस (एजीएमयूटी:1991) को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। सुभाष चंद्र लाल दास, आईएएस (एजीएमयूटी:1992) के अवकाश पर रहने के दौरान, वह 8 नवंबर से 16 नवंबर 2025 तक यह कार्यभार संभालेंगी।
आदेश के अनुसार मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने विनीत जोशी, आईएएस (एमएन:1992) को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपने को मंजूरी दे दी है। वह संजय कुमार, आईएएस (बीएच:1990) के अवकाश पर रहने के दौरान 8 नवंबर से 16 नवंबर 2025 तक कार्यभार संभालेंगे।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने युवराज पाल सिंह, आईआरएस (आईटी:2015) को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफ एंड सीसी), दिल्ली में उप सचिव नियुक्त किया है। वह केंद्रीय स्टाफिंग योजना के अंतर्गत चार वर्ष की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यभार ग्रहण करेंगे।
IAS Centrel Deputation Order: कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने अमित शर्मा, आईएएस (एजीएमयूटी:2012) को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए जनगणना संचालन निदेशक/नागरिक पंजीकरण निदेशक (उप सचिव स्तर) नियुक्त किया है। वह केंद्रीय स्टाफिंग योजना के अंतर्गत केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्य करेंगे, तुरंत पदभार ग्रहण करेंगे और 31 दिसंबर 2025 तक सेवा करेंगे, जिसका कार्यकाल नियमों के अनुसार बढ़ाया जा सकता है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Raipur News: रात के अंधेरे में लोगों के घरों और गाड़ियों में ऐसा काम करता है शख्स, CCTV में तस्वीरें कैद, फैली दहशत
- Rewa Accident News: फिर खून से लाल हुई सड़क… इस हाल में बिखरा पड़ा मिला 4 शव, देख कांप उठे लोग
- Betul News: सरकारी शिक्षक बना झोलाछाप डॉक्टर! स्कूल छोड़ क्लिनिक चलाकर आठ साल से कर रहा था इलाज

Facebook



