IAS Transfer-Posting Latest Update: आईएएस और राज्य प्रशासनिक सेवा अफसरों का बड़ा तबादला.. शिक्षा विभाग में भी बड़ा फेरबदल, देखें नई तैनाती

आईएएस बसंत गर्ग (IAS Basant Garg) को बागबानी मृदा एवं जल संरक्षण विभाग का प्रशासनिक सचिव नियुक्त किया गया है. वो अब तक कृषि विभाग के सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

IAS Transfer-Posting Latest Update: आईएएस और राज्य प्रशासनिक सेवा अफसरों का बड़ा तबादला.. शिक्षा विभाग में भी बड़ा फेरबदल, देखें नई तैनाती

MP IAS Transfer: Image Source- IBC24

Modified Date: June 28, 2025 / 10:58 am IST
Published Date: June 28, 2025 10:58 am IST
HIGHLIGHTS
  • 8 IAS और 17 राज्य अफसरों का तबादला
  • शिक्षा सचिव आनंदिता मित्रा को नई जिम्मेदारी
  • राकेश सिंह को एडीसी लुधियाना की तैनाती

Transfer and posting orders of 8 IAS officers in Punjab: चंडीगढ़: पंजाब प्रदेश की मान सरकार ने राज्य में प्रशासनिक कसावट मद्देनजर बड़ा फेरबदल किया है। प्रदेश सरकार ने 8 भाप्रसे अधिकारियों समेत 17 राज्य प्रशासनिक अफसरों के तैनाती जगहों पर बदलाव किया है। देखे किस अफसर को कहा मिली नई तैनाती

Read More: Today Live News and Updates 28th June 2025: छत्तीसगढ़ में दिखा मानसून का असर.. राजधानी रायपुर में सुबह से लगातार तेज बारिश, जनजीवन प्रभावित

पंजाब राज्य IAS तबादला

  1. जालंधर नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर आईएएस राकेश सिंह (IAS Rakesh Singh) का तबादला कर उन्हें एडीसी लुधियाना तैनाती दी गई है।
  2. आईएएस आलोक कुमार (IAS Alok Kumar) को वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है. वर्तमान में वो अतिरिक्त मुख्य सचिव-सह-वित्त आयुक्त, सहकारिता और अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह मामले तथा पंजाब में आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन के लिए नोडल अधिकारी के रूप में कार्यरत है।
  3. आईएएस धीरेन्द्र कुमार तिवारी (IAS Dhirendra Kumar Tiwari) को अतिरिक्त मुख्स सचिव व वित्तीय आयुक्त आबकारी का प्रभार दिया गया है. इससे पहले वो अतिरिक्त मुख्य सचिव, संसदीय मामले की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
  4. आईएएस बसंत गर्ग (IAS Basant Garg) को बागबानी मृदा एवं जल संरक्षण विभाग का प्रशासनिक सचिव नियुक्त किया गया है. वो अब तक कृषि विभाग के सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
  5. शिक्षा और उच्च शिक्षा की सचिव आईएएस आनंदिता मित्रा (IAS Anandita Mitra) को पंजाब इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।
  6. आईएएस डीके तिवारी (IAS DK Tiwari) को अतिरिक्त मुख्य सचिव कम वित्त कमिश्नर आबकारी, अतिरिक्त मुख्य सचिव सुशासन, सूचना तकनीक विभाग एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव संसदीय कार्य मामले विभाग की जिम्मेदारी मिली है।
  7. आईएएस अजय अरोड़ा (IAS Ajay Arora) को वित्त विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।
  8. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे आईएएस अरविंद (IAS Arvind) को डायरेक्टर खजाना व लेखा विभाग सौंपा गया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown