IAS Transfer and Posting News: प्रदेश में सीनियर IAS अफसर को नई जिम्मेदारी, शिवशेखर शुक्ला को गृह विभाग के ACS का अतिरिक्त प्रभार
पिछले दिनों एक अन्य सीनियर भाप्रसे अधिकारी जेएन कंसोटिया रिटायर हुए थे। उनके सेवानिवृत्ति के बाद से गृह विभाग के एसीएस का पद खाली था।
IAS Transfer and Posting News || Image- IBC24 news File
- शिवशेखर शुक्ला को मिला गृह विभाग का प्रभार
- जेएन कंसोटिया की सेवानिवृत्ति के बाद हुआ बदलाव
- सरकार ने आदेश जारी कर दी नई जिम्मेदारी
IAS Transfer and Posting News: भोपाल: राज्य के प्रशासनिक महकमें में आंशिक बदलाव किया गया है। सीनियर आईएएस अफसर शिवशेखर शुक्ला को गृह विभाग के एसीएस यानी अतिरिक्त मुख्य सचिव का प्रभार भी दिया गया है। फ़िलहाल उनके पास अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग तथा आयुक्त सह संचालक, स्वराज संस्थान एवं न्यासी सचिव, भारत भवन तथा वि.क.अ.- सह-आयुक्त, पर्यटन एवं प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड तथा अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग (अतिरिक्त प्रभार) का प्रभार है। नए पोस्टिंग को लेकर सरकार की तरफ से विधिवत आदेश जारी कर दिया गया है।
IAS Transfer and Posting News: दरअसल पिछले दिनों एक अन्य सीनियर भाप्रसे अधिकारी जेएन कंसोटिया रिटायर हुए थे। उनके सेवानिवृत्ति के बाद से गृह विभाग के एसीएस का पद खाली था। ऐसे में अब यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी शिवशेखर शुक्ल के पास होगी।


Facebook



