IAS and IPS Promotion Chart: आज 71 IAS और 21 IPS को मिलेगा प्रमोशन!.. 13 भापुसे अधिकारी बनेंगे SP से DIG.. देखें सभी नाम

IAS and IPS Promotion Chart: जबलपुर आईजी प्रमोद वर्मा को प्रमोट कर एडीजी बनाया जाएगा। कुल मिलाकर तीन IPS अधिकारियों को आईजी के पद पर पदोन्नत किया जाएगा, जबकि 13 IPS अधिकारी एसपी/डीआईजी स्तर से डीआईजी के पद पर प्रमोट होंगे।

IAS and IPS Promotion Chart: आज 71 IAS और 21 IPS को मिलेगा प्रमोशन!.. 13 भापुसे अधिकारी बनेंगे SP से DIG.. देखें सभी नाम

IAS and IPS Promotion Chart | Image- Justdial File

Modified Date: December 31, 2025 / 07:38 am IST
Published Date: December 31, 2025 7:38 am IST
HIGHLIGHTS
  • 71 IAS और 21 IPS प्रमोशन संभावित
  • पदोन्नति 1 जनवरी 2026 से प्रभावी
  • कई IPS अधिकारी डीजी, एडीजी बनेंगे

IAS and IPS Promotion Chart: भोपाल: मध्य प्रदेश कैडर के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के लिए आज प्रमोशन का दिन हो सकता है। जानकारी के अनुसार, राज्य के 71 IAS और 21 IPS अधिकारियों को पदोन्नति मिलने की संभावना है। इसके साथ ही IFS अधिकारियों के प्रमोशन आदेश भी जारी किए जा सकते हैं। सभी पदोन्नतियां 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होंगी।

IPS आशुतोष राय का एडीजी प्रमोशन

सूत्रों के मुताबिक, सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) के सचिव एम. सेलवेंद्रन को प्रमुख सचिव के पद पर प्रमोट किया जाएगा। वहीं, IPS अनंत कुमार सिंह और IPS आशुतोष राय को एडीजी से डीजी के पद पर पदोन्नति मिल सकती है।

71 IAS को मिलेगी पदोन्नति की सौगात

IAS and IPS Promotion Chart: इसके अलावा, जबलपुर आईजी प्रमोद वर्मा को प्रमोट कर एडीजी बनाया जाएगा। कुल मिलाकर तीन IPS अधिकारियों को आईजी के पद पर पदोन्नत किया जाएगा, जबकि 13 IPS अधिकारी एसपी/डीआईजी स्तर से डीआईजी के पद पर प्रमोट होंगे।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown