Chhattisgarh New DGP Name: कौन होगा छत्तीसगढ़ का नया DGP?.. क्या UPSC ने सरकार को लौटाया प्रस्ताव? जीपी सिंह की एंट्री से बदला समीकरण

Chhattisgarh New DGP Name: कौन होगा छत्तीसगढ़ का नया DGP?.. क्या UPSC ने सरकार को लौटाया प्रस्ताव? जीपी सिंह की एंट्री से बदला समीकरण

Who will be the new DGP of Chhattisgarh? | Image Credit- CG Police Website

Modified Date: December 26, 2024 / 04:00 pm IST
Published Date: December 26, 2024 3:59 pm IST

Who will be the new DGP of Chhattisgarh?: रायपुर: नए साल के साथ छत्तीसगढ़ को नया डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) मिलने की तैयारी तेज हो गई है। राज्य सरकार ने इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए तीन नामों का एक पैनल संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को भेजा था। हालांकि, ताजा जानकारी के मुताबिक, यूपीएससी ने इस प्रस्ताव को सरकार को वापस लौटा दिया है। आयोग ने पैनल में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एसआरपी कल्लूरी का नाम शामिल न करने का कारण भी पूछा है। हालांकि, इस घटनाक्रम की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है।

Read More: Veer Bal Diwas 2024: भारत मंडपम में आयोजित होगा वीर बाल दिवस कार्यक्रम, पीएम मोदी होंगे शामिल 

कौन होगा छत्तीसगढ़ का नया पुलिस महानिदेशक?

जीपी सिंह की सक्रियता से समीकरण बदले

 ⁠

Who will be the new DGP of Chhattisgarh?: सूत्रों की मानें तो आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह की पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) में हालिया सक्रियता से डीजीपी चयन के समीकरणों में बदलाव देखा जा रहा है। राज्य सरकार अब नए सिरे से तीन नामों का संशोधित पैनल तैयार कर रही है, जिसे जल्द ही दिल्ली भेजा जाएगा। इस बार के प्रस्ताव में बड़े बदलाव होने और कुछ नए नाम शामिल किए जाने की संभावना है।

पहले भेजे गए नाम और वर्तमान डीजीपी का कार्यकाल

Who will be the new DGP of Chhattisgarh?: इससे पहले राज्य सरकार ने तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों—पवन देव, हिमांशु गुप्ता और अरुणदेव गौतम—के नाम यूपीएससी को भेजे थे। ये नाम राज्य में डीजीपी पद के लिए संभावित उम्मीदवारों के रूप में चुने गए थे। वर्तमान डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल फरवरी 2025 में समाप्त होने वाला है, लेकिन नए डीजीपी की नियुक्ति की प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करने की योजना बनाई जा रही है।

Read Also: CG Ki Baat: ‘सुशासन’ पर विपक्षी वार..जुबानी जंग जोरदार.. क्या सुशासन पर काम कम सियासत ज्यादा हो रही ?

संशोधित पैनल की तैयारी

Who will be the new DGP of Chhattisgarh?: राज्य सरकार के नए पैनल में वरिष्ठता और योग्यता के आधार पर बदलाव किए जाने की संभावना है। इसके अलावा, यूपीएससी द्वारा उठाए गए सवालों को ध्यान में रखते हुए पैनल को और संतुलित बनाने की कोशिश की जा रही है। इस पूरे घटनाक्रम पर सभी की निगाहें टिकी हैं। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि यूपीएससी और राज्य सरकार के बीच विचार-विमर्श के बाद किस नाम पर अंतिम मुहर लगती है और छत्तीसगढ़ का नया पुलिस महानिदेशक कौन होगा।

छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी से जुड़े आम सवाल

1. कौन होगा छत्तीसगढ़ का नया डीजीपी?

छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी का चयन अभी प्रक्रिया में है। राज्य सरकार ने संशोधित पैनल तैयार करने के लिए यूपीएससी के सवालों के जवाब दिए हैं। अंतिम निर्णय आने वाले दिनों में लिया जाएगा।

2. वर्तमान डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल कब समाप्त होगा?

वर्तमान डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल फरवरी 2025 में समाप्त होने वाला है।

3. राज्य सरकार ने पहले किन अधिकारियों के नाम यूपीएससी को भेजे थे?

पहले पैनल में पवन देव, हिमांशु गुप्ता और अरुणदेव गौतम के नाम भेजे गए थे।

4. क्या पैनल में बदलाव किया जा रहा है?

हां, यूपीएससी द्वारा उठाए गए सवालों के बाद राज्य सरकार नए पैनल में बदलाव कर रही है और इसे जल्द ही भेजा जाएगा।

5. डीजीपी चयन प्रक्रिया में कितना समय लगेगा?

चयन प्रक्रिया में यूपीएससी और राज्य सरकार के बीच विचार-विमर्श के बाद नए डीजीपी का नाम तय किया जाएगा। यह प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने की योजना है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown