डेल्हीवरी के आईपीओ को अंतिम दिन 1.63 गुना अभिदान |

डेल्हीवरी के आईपीओ को अंतिम दिन 1.63 गुना अभिदान

डेल्हीवरी के आईपीओ को अंतिम दिन 1.63 गुना अभिदान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : May 13, 2022/10:36 pm IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) आपूर्ति श्रृंखला कंपनी डेल्हीवरी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के अंतिम दिन शुक्रवार को 1.63 गुना अभिदान मिला।

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ के तहत की गई 6,25,41,023 शेयरों की बिक्री पेशकश पर 10,17,04,080 बोलियां मिलीं।

खुदरा निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में आरक्षित हिस्से को 57 प्रतिशत का अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 30 प्रतिशत का अभिदान मिला। वहीं पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड को 2.66 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।

डेल्हीवरी ने अपने 5,235 करोड़ रुपये के निर्गम के लिए मूल्य दायरा 462-487 रुपये प्रति शेयर तय किया था।

डेल्हीवरी ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 2,347 करोड़ रुपये जुटाए थे।

आईपीओ के तहत 4,000 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए हैं और कंपनी के मौजूदा शेयरधारक 1,235 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लेकर आए हैं।

डेल्हीवरी के इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।

भाषा रिया प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers