Tata Ernakulam Express Fire Video: टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में भीषण आगजनी, एसी कोच के इतने यात्रियों की हो गई मौत, वीडियो देखकर कांप उठेगी रूह
Tata Ernakulam Express Fire Video: टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में भीषण आगजनी, एसी कोच के इतने यात्रियों की हो गई मौत, वीडियो देखकर कांप उठेगी रूह
Tata Ernakulam Express Fire Video: टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में भीषण आगजनी, एसी कोच के इतने यात्रियों की हो गई मौत / Image: Viral Video
विशाखापट्टनम: Tata Ernakulam Express Fire Video साल 2025 हादसों से भरा रहा है। वहीं, साल के आखिरी भी में बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल सोमवार तड़के टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई, जिसमें एक यात्री की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये घटना विशाखापट्टनम से करीब 66 किलोमीटर दूर हुई। आग इतनी भयंकर है कि डिब्बों की खिड़कियों और दरवाजों से लपटें उठ रही है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम अपना काम कर रही है।
Tata Ernakulam Express Fire Video मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन टाटानगर से एर्नाकुलम की ओर से जा रही थी, इसी दौरान विशाखापट्टनम से करीब 66 किलोमीटर दूर ट्रेन के ऐसी कोच से अचानक आग की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते आग भयानक रूप से भभकने लगी। हालांकि वहां मौजूद फायर फाइटर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक ट्रेन के बी1 कोच में बैठे एक यात्री की मौत हो चुकी थी।
▶️आंध्रप्रदेश- टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में लगी आग
▶️अनकापल्ली के एलामंचिली के पास लगी आग
▶️दो एसी डिब्बों में लगी आग, कोई हताहत नहीं
▶️यात्रियों के सामान जलकर हुए खाक
▶️आग की लपटें देख यात्री घबराए, खींची चेन
▶️रेलवे प्रशासन ने ट्रेन को करवाया खाली#AndhraPradesh |… pic.twitter.com/uvpWx7cMZk— IBC24 News (@IBC24News) December 29, 2025
एहतियात के तौर पर एक और एसी-3 टियर कोच (एम1) भी हटाया गया है। बाकी ट्रेन को समालकोट रेलवे स्टेशन ले जाया जा रहा है, जहां ट्रेन में जोड़ने के लिए तीन खाली कोच की व्यवस्था की जा रही है। प्रभावित कोचों के यात्रियों को बसों के जरिए समालकोट रेलवे स्टेशन भेजा जा रहा है। रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS), डीआरएम विजयवाड़ा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।

Facebook



