30 Second Couple Viral Video: 30 सेकेण्ड के इस Video ने मचाई सनसनी.. बिस्तर पर बैठा कपल, लड़की बोली ‘सब अपने मर्जी से किया’.. और फिर..
30 Second Love Couple Viral Video: अब एक नया 30 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कथित प्रेमी जोड़ा नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि यह जोड़ा घर से भागकर आया है।
30 Second Couple Viral Video || Image- Choudhary Twitter File
- 30 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- घर से भागे प्रेमी जोड़े का दावा
- लड़की ने परेशान न करने की अपील की
30 Second Couple Viral Video: नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर कथित प्राइवेट वीडियो लीक होने की घटनाएं तेजी से सामने आ रही हैं। इंस्टाग्राम सहित अन्य प्लेटफॉर्म्स पर कई कंटेंट क्रिएटर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से जुड़े वीडियो वायरल होने से इंटरनेट पर खलबली मची हुई है। हाल ही में 19 मिनट 4 सेकंड का एक कथित निजी वीडियो काफी चर्चा में रहा। इसके बाद ‘पायल गेमिंग’ से जुड़ा एक और दावा सामने आया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया। हालांकि पायल गेमिंग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए स्पष्ट किया कि वह वीडियो एआई डीपफेक है।
घर से भाग चुका है ये प्रेमी जोड़ा
इसी बीच अब एक नया 30 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कथित प्रेमी जोड़ा नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि यह जोड़ा घर से भागकर आया है।
सोशल मीडिया पर मिल रही है प्रतिक्रियाएं
30 Second Couple Viral Video: इस नए वीडियो में लड़की सफाई देती हुई दिखती है और दावा करती है कि उसने अपनी मर्जी से यह फैसला लिया है, इसलिए उसे और उसके साथी को परेशान न किया जाए। यह वीडियो भी अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
मैडम अपनी मर्जी से मां बाप का नाम रोशन किया है कोई कुछ नहीं बोलेगा 😋 pic.twitter.com/qUYePuVuXm
— Choudhary_ (@Marwadi_girl0) December 28, 2025
इन्हें भी पढ़ें:-

Facebook



