CG ED Raid News: फिर एक्शन मोड में आई ED, नए साल से पहले राजधानी समेत 9 ठिकानों पर दी दबिश, जारी है कार्रवाई
CG ED Raid News: एक बार फिर ED की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के बाद पूरे प्रदेश में चर्चा जारी है।
CG ED Raid News/Image Credit: IBC24
- ED की टीम ने छत्तीसगढ़ के 9 ठिकानों में छापेमार कार्रवाई की है।
- ED की टीम ने राजधानी रायपुर में लॉ विष्टा सोसाइटी में स्थित हरमीत खनूजा के आवास पर दबिश दी है।
- ED के अधिकारी हरमीत खनूजा के आवास पर जांच कर रहे हैं।
CG ED Raid News: रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाला मामले में लगातार एक्शन लिया जा रहा है। ED की टीम पिछले कई दिनों से इस मामले की जांच कर रही है और कई ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई भी कर रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर ED की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के बाद पूरे प्रदेश में चर्चा जारी है।
राजधानी समेत 9 ठिकानों पर ED की दबिश
CG ED Raid News: मिली जानकारी के अनुसार, ED की टीम ने राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के की अन्य जिलों के 9 ठिकानों पर दबिश दी है। ED की टीम ने राजधानी रायपुर में लॉ विष्टा सोसाइटी में स्थित हरमीत खनूजा के आवास पर दबिश दी है। ED के अधिकारी हरमीत खनूजा के आवास पर जांच कर रहे हैं। जांच के बाद ही साफ़ हो पाएगा कि, हरमीत खनूजा के आवास से ED को क्या सबूत मिले हैं।
रायपुर और महासमुंद में कार्रवाई जारी
CG ED Raid News: अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार, ED की टीम ने राजधानी रायपुर और महासमुंद जिले के 9 ठिकानों पर दबिश दी है। हरमीत खनूजा उनके सहयोगियों और सरकारी अधिकारियों समेत जमीन मालिकों के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। वहीं ED की टीम ने महासमुंद में होंडा डीलर शो रुम के मालिक जशबीर सिंह बग्गा के घर पर छापा मारा है। फ़िलहाल, ED की टीम रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है।
भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले में बड़ा एक्शन, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ED की दबिश, ED की टीम ने 9 ठिकानों पर दी दबिश#Chhattisgarh #Raipur #ED #BharatMalaProject #BreakingNews @dir_ed
— IBC24 News (@IBC24News) December 29, 2025
इन्हे भी पढ़ें:-
- Stock Market Today 29 Dec: निफ्टी की चाल थमी-थमी, एशियाई बाजारों में रौनक, वॉल स्ट्रीट ने दिखाई सपाट चाल
- MP Tokhan Sahu Accident News: बाल-बाल बचे केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, हादसे का शिकार हुई गाड़ी, वाहन की हालत देख चौंक जाएंगे आप
- Petrol Diesel Price 29 December 2025: नए साल से पहले बदल गए पेट्रोल-डीजल के रेट! केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी जनता को खुश करने वाली जानकारी, जानिए आपके शहर में क्या है रेट

Facebook



