Bank holidays in December: कही छुट्टियां न बिगाड़ दे आपका जरूरी काम.. दिसंबर में 17 दिन की छुट्टियां, बंद रहेंगे बैंको के दरवाजे, कर लें चेक
17 days holiday in banks in December 2024 मिजोरम में 24, 25 और 26 दिसंबर को लगातार 3 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। जबकि नागालैंड में 24 से लेकर 27 दिसंबर तक लगातार 4 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे।
17 days holiday in banks in December 2024 | Image Credit- business standard
17 days holiday in banks in December 2024: मुंबई। कामकाजी लोगों को हर महीने बैंक हॉलिडे की लिस्ट का इंतज़ार रहता है। आज देशभर में भले ही बैंक सेवाएँ ऑनलाइन मोड में आ चुकी हो लेकिन कई काम ऐसे हैं जो बिना बैंक जाए हो ही नहीं पाते।
दिसंबर 2024 में बैंक की छुट्टियां
ऐसे में बैंक के अवकाश का ध्यान रखना ज़रूरी हो जाता है। इसके साथ ही बैंक हॉलिडे से कई अन्य सरकारी दफ्तरों की भी छुट्टियां संबंधित होती है। इसलिए आरबीआई द्वारा जारी की गई साल के हर महीने की बैंक अवकाश सूची महत्वपूर्ण साबित होती है। जानते हैं आने वाले दिसम्बर के महीने में कब कब रहने वाला है बैंकों का अवकाश?
17 days holiday in banks in December 2024: अगले महीने 1, 8, 15, 22 और 29 दिसंबर को रविवार पड़ रहा है, जिसकी वजह से देश के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके अलावा, 14 दिसंबर को दूसरा और 28 दिसंबर को चौथे शनिवार की छुट्टी रहेगी। इसके साथ ही 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा एक राज्य में लगातार 3 दिन और एक राज्य में लगातार 4 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। मिजोरम में 24, 25 और 26 दिसंबर को लगातार 3 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। जबकि नागालैंड में 24 से लेकर 27 दिसंबर तक लगातार 4 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा, मेघालय में अगले महीने 7 वीकली ऑफ के अलावा क्षेत्रीय त्योहारों के लिए 6 और छुट्टियां रहेंगी।
Statewise bank holidays december 2024
17 days holiday in banks in December 2024: किस तारीख को किस राज्य में बंद रहेंगे बैंक
- 3 दिसंबर- गोवा
- 12 दिसंबर- मेघालय
- 18 दिसंबर- मेघालय
- 19 दिसंबर- गोवा
- 24 दिसंबर- मिजोरम, मेघालय, नागालैंड
- 25 दिसंबर- सभी राज्य
- 26 दिसंबर- मिजोरम, मेघालय, नागालैंड
- 27 दिसंबर- नागालैंड
- 30 दिसंबर- मेघालय
- 31 दिसंबर- मिजोरम, सिक्किम

Facebook



