Ravi Kishan on Sambhal Violence: ‘संभल को ना बनाए कश्मीर’, भाजपा सांसद रवि किशन ने मुस्लिम समुदाय के नेताओं से की बड़ी अपील
Ravi Kishan on Sambhal Violence: रवि किशन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संभल की घटना योजनाबद्ध थी। स्थानीय मुस्लिम समुदाय के नेता जवाबदेही
सांसद रवि किशन ने उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई घटना पर बयान दिया।Image Credit : ANI
नई दिल्ली : Ravi Kishan on Sambhal Violence: भोजपुरी एक्टर और लोकसभा सांसद रवि किशन ने उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई घटना पर बयान दिया। रवि किशन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संभल की घटना योजनाबद्ध थी। स्थानीय मुस्लिम समुदाय के नेता जवाबदेही बने। कोर्ट के आदेश पर एक जांच एजेंसी वहां जा रही थी। हजारों लोगों की भीड़ मोहल्ले में जुट गई। उन्हें इतने ईंट-पथर, बंदूक, तलवार किसने मुहैया करवाई, हमले का प्लान किसने किया, कब से साजिश रची जा रही थी यह जांच का विषय है।
संभल को कश्मीर का रूप ना दिलवाएं : रवि किशन
Ravi Kishan on Sambhal Violence: उन्होंने आगे कहा कि, मैं मुस्लिम समुदाय के लोगों से कहना चाहता हूं कि आप तो पीछे रहते हैं आप अपने बच्चों के समुदाय को आगे ना करें। यही कश्मीर में होता रहा है। आप लोग कृपया संभल को कश्मीर का रूप ना दिलवाएं। यह लोकतंत्र में अच्छा नहीं है। भाजपा नेता ने आगे कहा कि, संभल में मुस्लिम समुदाय का हमला था। वहां उनके बच्चे थे। पुलिस सामने खड़ी थी वो भी किसी के बच्चे थे वो भी तो माता-पिता हैं। जो तथ्य होंगे उसी पर कार्रवाई होगी। पुलिस एफआईआर ऐसे नहीं करती है, उनके पास सबूत होंगे तभी एफआईआर की है। यह बहुत गंभीर और संवेदनशील मामला है।
वे आग और घी का काम करने जा रहे हैं : रवि किशन
Ravi Kishan on Sambhal Violence: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और अन्य विपक्ष के नेता के संभल जाने पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, ” वे आग और घी का काम करने जा रहे हैं ये गलत बात है। पुलिस पर वहां हमला हुआ है इसका पूरा वीडियो है। वो इसे कैसे नकार सकते हैं।”
#WATCH दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और अन्य विपक्ष के नेता के संभल जाने पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, ” वे आग और घी का काम करने जा रहे हैं ये गलत बात है। पुलिस पर वहां हमला हुआ है इसका पूरा वीडियो है। वो इसे कैसे नकार सकते हैं..” pic.twitter.com/1yICZRaBl4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2024
मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई थी हिंसा
Ravi Kishan on Sambhal Violence: बता दें कि, संभल में उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हिंसा हो गई थी। इस दौरान पांच लोगों की मौत की खबर सामने आई थी। हिंसा के बाद से पुलिस पत्थरबाजों और उपद्रवियों की तलाश कर रही है। 24 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। बवाल में शामिल लोगों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। प्रशासन की तरफ से पहले ही इनके पोस्टर लगाने की बात कही जा चुकी है।
जिले में इंटरनेट सेवाएं अभी भी है निलंबित
Ravi Kishan on Sambhal Violence: ज्ञात हो कि संभल में मस्जिद पर सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद बुधवार को जनजीवन सामान्य होने लगा है। स्कूल खुल गए हैं और जरूरी सामान बेचने वाली कई दुकानें भी खुल गई हैं, हालांकि जिले में इंटरनेट सेवाएं अभी भी निलंबित हैं। प्रशासन ने हिंसा के बाद संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी है। पुलिस ने मुख्य चौराहों पर बल तैनात किया है और रैपिड एक्शन फोर्स को भी तैनात किया गया है।

Facebook



