5G Service in Underwater Metro: Airtel ग्राहकों के लिए गुड न्यूज, अब अंडरवाटर मेट्रो में भी मिलेगी 5G नेटवर्क की सुविधा | 5G Service in Underwater Metro

5G Service in Underwater Metro: Airtel ग्राहकों के लिए गुड न्यूज, अब अंडरवाटर मेट्रो में भी मिलेगी 5G नेटवर्क की सुविधा

5G Service in Underwater Metro: Airtel ग्राहकों के लिए गुड न्यूज, अब अंडरवाटर मेट्रो में भी यूजर्स को मिलेगी 5जी सेवा...

Edited By :   Modified Date:  February 26, 2024 / 04:11 PM IST, Published Date : February 26, 2024/3:50 pm IST

5G Service in Underwater Metro:नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने सोमवार को कहा कि वह कोलकाता मेट्रो के यात्रियों को 5जी कनेक्टिविटी देने के लिए हुगली नदी के नीचे 35 मीटर की गहराई में उच्च क्षमता वाले नोड्स तैनात करेगी। हुगली नदी के नीचे एक सुरंग के जरिये हावड़ा को कोलकाता से जोड़ने वाली भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो का जून, 2024 में परिचालन शुरू होने की उम्मीद है।

Read more: Maryam Nawaz : मरयम नवाज बनी पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री, समर्थकों में जश्न का माहौल 

कंपनी ने बयान में कहा कि उच्च क्षमता वाले नोड्स लगाए जाने के बाद एयरटेल कोलकाता मेट्रो के पूर्व-पश्चिम गलियारे में निर्बाध 5जी कनेक्टिविटी देने वाली पहली कंपनी बन जाएगी। यह 4.8 किलोमीटर लंबा गलियारा हावड़ा मैदान को एस्प्लेनेड से जोड़ता है।

बयान के मुताबिक, इस मेट्रो गलियारे के प्रत्येक स्टेशन पर निर्बाध कनेक्टिविटी के लिए उच्च क्षमता वाले नोड्स तैनात किए गए हैं, जिससे यात्रियों को हाई-स्पीड इंटरनेट, वॉयस कॉल और डेटा ट्रांसमिशन का उपयोग करने की अनुमति मिलती है।

Read more: CG SAS Transfer: राज्य प्रशासनिक सेवा के 49 अधिकारियों का ट्रांसफर, आदेश जारी, जानें किसे कहां मिली नई पदस्थापना 

5G Service in Underwater Metro: भारती एयरटेल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा) अयान सरकार ने कहा, ‘‘नदी के नीचे सुरंग में कनेक्टिविटी मुहैया कराने की यह पहल निश्चित रूप से यात्रियों के लिए मेट्रो सफर को सुविधाजनक बनाएगी।’’

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें