शेयर बाजारों से 600 छोटे-मझोले उद्यमों ने 2021 तक करीब 7,600 करोड़ रुपये जुटाए: अधिकारी

शेयर बाजारों से 600 छोटे-मझोले उद्यमों ने 2021 तक करीब 7,600 करोड़ रुपये जुटाए: अधिकारी

  •  
  • Publish Date - June 3, 2022 / 08:29 PM IST,
    Updated On - May 6, 2023 / 04:55 PM IST

कोलकाता, तीन जून (भाषा) देश में 600 से अधिक छोटे और मझोले उद्यमों (एमएमई) ने वर्ष 2021 तक दो प्रमुख शेयर बाजारों के एसएमई मंच का उपयोग कर 7,600 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं।

भारतीय प्रतिभूति और विनियम बोर्ड (सेबी) के पूर्णकालिक सदस्य अनंत बरुआ ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के बावजूद 64 एसएमई ने वर्ष 2021 में बीएसई और एनएसई के मंचों से लगभग 900 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

बरुआ ने उद्योग मंडल मर्चेंट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के साथ एक सत्र में कहा, ‘‘614 एसएमई ने 2021 तक शेयर बाजारों के जरिये इक्विटी का उपयोग किया है। कुल मिलाकर 367 कंपनियों ने बीएसई और 247 ने एनएसई मंच पर कामकाज किया है।’’

बरुआ ने कहा कि 367 कंपनियों ने बीएसई एसएमई मंच से पूंजी जुटाई है, जबकि 247 संस्थाओं ने अपना इक्विटी वित्त पोषण प्राप्त करने के लिए एनएसई इमर्ज का उपयोग किया है।

उन्होंने कहा प्रत्येक शेयर बाजार ने उन्हें लगभग 3,800 करोड़ रुपये की संचयी राशि जुटाने में मदद की है।

अधिकारी ने कहा कि बीएसई मंच से 113 एसएमई और एनएसई से 102 उद्यम पहले ही मुख्य मंचों पर चले गए हैं।

भाषा जतिन रमण

रमण