7th Pay Commission Allowances PDF: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी, मिला महाशिवरात्रि का तोहफा, होली से पहले खाते में आएगी रकम | Govt Approved 4 Percent DA Hike of Govt Employees

7th Pay Commission Allowances PDF: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी, मिला महाशिवरात्रि का तोहफा, होली से पहले खाते में आएगी रकम

7th Pay Commission Allowances PDF: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी, मिला महाशिवरात्रि का तोहफा

Edited By :   Modified Date:  March 5, 2024 / 11:04 AM IST, Published Date : March 5, 2024/11:04 am IST

अहमदाबाद: 7th Pay Commission Allowances PDF लंबे समय से डीए में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को प्रदेश सरकार ने म​हाशिवरात्रि से पहले बड़ी सौगात दी है। सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी के प्रस्ताव परमुहर लगा दी है। सरकार के इस फैसले के बाद अब सरकारी कर्मचारियों को 46 प्रतिशत की दर से डीए का भुगतान किया जाएगा। इस फैसले का लाभ प्रदेश के करीब 9 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा।

Read More: Dhanshakti Rajyog: मंगल और शुक्र की युति से बनने जा रहा ‘धनशक्ति राजयोग’, इन तीन राशियों के घर आएगी लक्ष्मी

7th Pay Commission Allowances PDF बीते गुरुवार को सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक जुलाई, 2023 से प्रभावी होगा। इसके साथ ही सरकार ने 8 महीने का बकाया वेतन भी देने का फैसला किया है। बकाया राशि का भुगतान 1 जुलाई 2023 से फरवरी-2024 तक तीन किस्तों में वेतन के साथ दिया जाएगा। सरकार ने कर्मचारियों के हित को देखते हुए ये भी तय किया है कि बढ़ी हुई रकम इसी महीने खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

Read More: Brijmohan Agrawal News: मंत्री बृजमोहन बोले, “मैं दिल्ली का रहवासी नहीं, रायपुर में ही रहूंगा”.. लोकसभा टिकट मिलने के बाद आखिर क्यों कहा ऐसा?..

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, डीए में बढ़ोतरी के फैसले से राज्य सरकार के लगभग 4.45 लाख कर्मचारियों और 4.63 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा। विज्ञप्ति के मुताबिक, सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) में अपना योगदान 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने का भी फैसला किया है, जबकि राज्य कर्मचारियों को 10 प्रतिशत का भुगतान करना होगा। गुजरात सरकार के कर्मचारी एनपीएस के बजाय पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को बहाल करने की मांग कर रहे हैं। ओपीएस के तहत, सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों को उनके अंतिम प्राप्त वेतन का 50 प्रतिशत और डीए पेंशन के रूप में मिलता था।

Read More: Aaj Ka Rashifal : राहु-बुध की युति से बदलेगा इन चार राशिवालों का भाग्य, हर कार्य में मिलेगी सफलता 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp