7th Pay Commission Pay Matrix: महज 12 दिन का इंतजार, फिर सरकारी कर्मचारियों के लिए आएगी खुशखबरी, महंगाई भत्ते में होगी ताबड़तोड़ बढ़ोतरी!

7th Pay Commission Pay Matrix: महज 12 दिन का इंतजार, फिर सरकारी कर्मचारियों के लिए आएगी खुशखबरी, महंगाई भत्ते में होगी ताबड़तोड़ बढ़ोतरी!

  •  
  • Publish Date - January 18, 2024 / 10:05 AM IST,
    Updated On - January 18, 2024 / 10:05 AM IST

Panchayat Secretary Salary: पंचायत विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को मिलेगी डबल सैलरी / Image Source: File

नई दिल्लीः 7th Pay Commission Pay Matrix  महंगई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को जल्द ही बड़ी सौगात मिल सकती है। इस सौगात के लिए कर्मचारियों को अब महज 12 दिन इंतजार करना होगा। यानि 12 दिन बाद सरकारी कर्मचारियों को साल 2024 का पहल गुड न्यूज मिल जाएगा। हालांकि कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर ये है कि 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलना तो तय ही है।

Read More: Ayodhay News: राममय हुई अयोध्या, पूरे शहर में लगे पीएम मोदी और सीएम योगी के स्वागत पोस्टर 

7th Pay Commission Pay Matrix  जानकारों की मानें तो कर्मचारियों को 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलना तय है, लेकिन 51 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल सकता है इसे भी इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि दिसंबर के एआईसीपीआई इंडेक्स आना अभी बाकी है। ऐसा माना जा रहा है कि अगर दिसंबर के AICPI इंडेक्स में उछाल आता है तो कर्मचारियों को ताबड़तोड़ फायदा हो सकता है। AICPI इंडेक्स में उछाल आने पर कर्मचारियों को 50.52 प्रतिशत की दर से डीए का भुगतान किया जा सकता है। 31 जनवरी को ये तस्वीर भी साफ हो जाएगी कि कर्मचारियों को कितने प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा।

Read More: Veera Rana IAS News: तीन दशक बाद MP की प्रशासनिक कमान महिला अफसर को.. IAS वीरा राणा बनी मोहन सरकार में मुख्य सचिव

51 प्रतिशत हो जाएगा महंगाई भत्ता

केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness allowance) को कैलकुलेट करने वाला आंकड़ा आ गया है। AICPI इंडेक्स के नवंबर 2023 के नंबर्स जारी हो गए हैं। इंडेक्स 0.7 प्वाइंट का उछाल देखने को मिला है। कुल महंगाई भत्ते का स्कोर 0.60 फीसदी बढ़कर 49.68 फीसदी पहुंच गया है। इस नंबर से इतना कन्फर्म है कि आने वाले दिनों में केंद्रीय कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा, लेकिन, एक्सपर्ट्स इस बात से भी इनकार नहीं कर रहे हैं कि अभी एक उछाल बाकी है। रिटेल और थोक महंगाई अपने उच्चतम स्तरों पर हैं। अगर AICPI भी तेज उछाल दिखाता है तो इसमें 5 फीसदी के इजाफे से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

Read More: Firecracker Factory Explosion: पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 23 लोगों की दर्दनाक मौत, मची चीखपुकार 

बेसिक में जुड़ जाएगा महंगाई भत्ता

जनवरी 2024 से केंद्रीय कर्मचारियों को 50 फीसदी डीए मिलेगा, लेकिन, इसके बाद महंगाई भत्ते को जीरो कर दिया जाएगा। इसके बाद महंगाई भत्ते की गणना 0 से शुरू होगा। 50 फीसदी डीए को कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में जोड़ दिया जाएगा। मान लीजिए अगर किसी कर्मचारी के पे-बैंड के हिसाब से न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपए है तो 50 फीसदी का 9000 रुपए उसकी सैलरी में जोड़ दिया जाएगा।

Read More: MP Weather Update: प्रदेश में फिर बढ़ी ठिठुरन, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया कोहरे का ऑरेंज और येलो अलर्ट

जब भी नया वेतनमान लागू किया जाता है कर्मचारियों को मिलने वाले DA को मूल वेतन में जोड़ दिया जाता है। जानकारों का कहना है कि यूं तो नियम कर्मचारियों को मिलने वाले शत-प्रतिशत डीए को मूल वेतन में जोड़ना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो पाता, वित्तीय स्थिति आड़े आती है। हालांकि, साल 2016 में ऐसा किया गया, उससे पहले साल 2006 में जब छठा वेतनमान आया तो उस समय पांचवें वेतनमान में दिसंबर तक 187 प्रतिशत DA मिल रहा था। पूरा डीए मूल वेतन में मर्ज दिया गया था। इसलिए छटे वेतनमान का गुणांक 1.87 था। तब नया वेतन बैंड और नया ग्रेड वेतन भी बनाया गया था, लेकिन, इसे देने में तीन साल लग थे।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp