Dearness allowance increased for Odisha employees
नईदिल्ली। 7th Pay Commission रक्षा बंधन से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिली है। सरकार ने कर्मचारियों के डीए मे 4 प्रतिशत का इजाफा किया है। सरकार ने इसका ऐलान कर दिया है। अब पे-ग्रेड लेवल 3 के अधिकतम स्केल 56,900 रुपये की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 259,464 रुपये होगा। लेकिन, मौजूदा महंगाई भत्ते से अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना इजाफा 27,312 रुपये होगा।
7th Pay Commission इससे पहले कर्मचारियों के महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत था। लेकिन सराकर के इस फैसले के बाद कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी का इजाफा हुआ है। यानी कुल महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत हो गया है। इसका भुगतान इसी साल सितंबर में होगा। यानी कर्मचारियो के खाते में दो माह के एरियर का पैसा आएगा।
Read More: दुखदः जाने-माने अंपायर का भीषण सड़क हादसे में निधन, खेल जगत शोक में डूबा
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38%) 21,622 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 21,622-19,346 = 2260 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 2260 X12= 27,120 रुपये
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38 %) 6840 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6840-6120 = 1080 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 720 X12= 8640 रुपये